पुजारा-पंत-गिल ने कंगारुओं से छीन ली बादशाहत, भारत ने गाबा में रच दिया इतिहास

युवा खिलाड़ियों से सुसज्जित भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जीत का परचम लहराते हुए नया इतिहास रच दिया है। दरअसल, इस मैच को भारत ने तीन विकेट से जीत लिया है। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल (91) ने बनाए। उनके अलावा चितेश्वर पुजारा (56) और ऋषभ पंत (89) ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दर्ज की जीत

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 294 रन बनाए थे और भारत के सामने 328 रनों का लक्ष्य रखा था। कंगारुओं द्वारा मिले इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को भारत ने पांचवे दिन सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे (24), वाशिंगटन सुंदर (22), मयंक अग्रवाल (9) और रोहित शर्मा ने 7 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चार, नाथन  लायन दो, और जोश हेज़लवुड ने एक विकेट हासिल किया।

इस जीत के साथ ही भारत ने एक नया इतिहास अपने नाम किया है। ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाते हुए टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत ली है। ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा था, लेकिन टीम इंडिया ने इसको भी मुमकिन कर दिखाया और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर दिया।

यह भी पढ़ें: नेताजी की जयंती पर शुरू हुआ सियासी घमासान, BJP-TMC के लिए बनी जंग की वजह

भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले भारत ने पिछली दोनों सीरीज जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने 2-1 से और इससे पहले 2016/17 में भारत ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को इतने ही अंतर से मात दी थी।