वाणिज्यकर विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में बढ़ी नाराजगी, नहीं बदार्शत करेंगे उत्पीड़न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चतुर्थ संघ वाणिज्य कर विभाग के प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह यादव से बताया कि वाणिज्य कर विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बराबर उत्पीड़न किया जा रहा। उन्होंने चेताया है कि अब संगठन किसी भी दिशा में इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। चतुर्थ श्रेणी से वाहन चालक के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को बिना शिकायत के हटा दिया गया है। जिससे आगरा जोन में कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: यूपी तक पहुंचा बंगाल में गूंजा जय श्रीराम का नारा, योगी ने ममता को दिया नया ज्ञान

वाणिज्यकर विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में बढ़ी नाराजगी, नहीं बदार्शत करेंगे उत्पीड़न

इस संबंध में कमिश्नर को कर्मचारी संगठन के नेता सुरेश सिंह यादव ने ज्ञापन दिया है और उनको तत्काल उसका स्थित बनाए रहने का अनुरोध किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सिलेक्शन डेट से एसीपी का लाभ विभाग में नहीं दिया जा रहा है जिससे कर्मचारी वंचित हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की पदोन्नति नहीं की जा रही है। जोनल स्तर पर पीआरडी जवानों से विभागीय भवनों की सुरक्षा की मांग की गई जिस पर कई वर्षों से लगातार मांग की जा रही है। वाणिज्यकर विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में बढ़ी नाराजगी, नहीं बदार्शत करेंगे उत्पीड़न।

उन्होंने बताया कि एक  कर्मचारियों को कई कई अधिकारियों के साथ कार्य करना पड़ता है इसके बावजूद भी अधिकारियों द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि की सरकार द्वारा एस्मा लगाए जाने के कारण कर अधिकारियों के मनोबल बढ़े हुए हैं और कर्मचारियों की कोई भी समस्या हल नहीं करना चाहते हैं। जबकि कर्मचारी आंदोलन कभी करना नहीं चाहता है। वाणिज्यकर विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों में बढ़ी नाराजगी, नहीं बदार्शत करेंगे उत्पीड़न।

वह वार्ता के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं का हल कराना चाहता है लेकिन इसका फायदा विभागाध्यक्ष, प्रमुख सचिव उठा रहे हैं। उन्होंने पुनः इस संबंध में सरकार से अपील की है कि आज ऐसे आदेश को सरकार को तत्काल वापस लेना चाहिए और प्रत्येक माह में एक बार विभागाध्यक्ष तथा अपर मुख्य सचिव स्तर पर बैठक कर कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के निर्देश जारी किए जाना चाहिए।