सर्राफा कारोबारी के घर आयकर विभाग का छापा, बीस करोड़ की कर चोरी के प्रमाण

राजधानी के चौक इलाके के मशहूर सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद्र जैन के ठिकानों पर पड़े आयकर विभाग के छापे के बाद करीब बीस करोड़ रूपये की कर चोरी करने के प्रमाण हाथ लगे है। आयकर विभाग की चार टीमों ने कैलाश जैन के चार ठिकानों को 36 घंटे तक खंगालने के बाद तमाम संदिग्ध दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा आयकर विभाग द्वारा मौके पर पांच करोड़ रूपये का सीजर किया गया है जिसमें करीब 1.20 करोड़ रूपये के जेवरात और 3.80 करोड़ की नगदी है।

आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बीस करोड़ रूपये की कर चोरी के प्रमाण मिलने के बाद सर्राफा कारोबारी को टैक्स के अलावा तगड़ा जुर्माना भी चुकाना होगा। आयकर विभाग की चार टीमों द्वारा सोमवार को करीब 12 बजे चौक के मशहूर सर्राफा कारोबारी कैलाश चंद्र जैन के दो प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया था।

वहीं दो अन्य टीमें उनके आवास को भी खंगालने पहुंची थी। आयकर विभाग ने यह कार्रवाई सराफा कारोबारी द्वारा करोड़ों रुपये की कर चोरी अंजाम देने के पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद डीजी इंवेस्टीगेशन के निर्देश पर की थी। आयकर विभाग की चार अलग-अलग टीमों ने पुलिस बल के साथ कैलाश चंद्र जैन के चौक स्थित आदेश कुमार जैन और सिद्धार्थ जैन नामक दो शोरूम और आवासों पर एक-साथ छापेमारी की थी और वहां मौजूद जेवरातों, बिल बुक, खाता-बही इत्यादि की गहनता से पड़ताल की थी।

यह भी पढ़ें: कंगना और दिलजीत दोसांझ में फिर छिड़ी जंग ,लगाया किसानों को भड़काने का आरोप

छापेमारी की यह कवायद मंगलवार रात बारह बजे तक जारी रही। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जांच में सर्राफा कारोबारी द्वारा 20 करोड़ रूपये की कर चोरी के अलावा तमाम गड़बड़ियां अंजाम दिए जाने के पुख्ता प्रमाण मिले हैं जिनका गहनता से परीक्षण किया जा रहा है। जल्द ही सर्राफा कारोबारी को नोटिस देकर तलब किया जाएगा और उनसे टैक्स चोरी के बाबत पूछताछ की जाएगी। इसके बाद कर चोरी की कुल रकम पर लगने वाले टैक्स और जुर्माने की रकम को वसूल किया जाएगा।