कारगिल युद्ध में पकिस्तान ने की थी माधुरी दीक्षित को लेकर बड़ी मांग, ‘शेरशाह’ ने दिया था करारा जवाब

इन दिनों कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा की हर ओर चर्चा हो रही है, जिन्हें पाकिस्तानी घुसपैठिए उन्हें उनके कोडवर्ड ‘शेरशाह’ नाम से बुलाते थे।  वे उनकी जांबाजी से परिचित थे, उनके साहस से वाकिफ थे, इसलिए उनसे खौफ खाते थे और उन्हें वापस लौट जाने की चेतावनी दे रहे थे।  लेकिन, विक्रम तो घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए आए थे।

कैप्टन के भाई विशाल बत्रा ने एक बातचीत के दौरान ऐसा वाकया सुनाया था जब एक पाकिस्तानी सिपाही ने विक्रम से माधुरी दीक्षित को सौंपने की बात कह दी थी।  इस पर कैप्टन ने ऐसा जवाब दिया था, जिससे पाकिस्तानियों के पैरों तले जमीन खिसक गई थी।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2017 में एक टॉक शो में विक्रम के जुड़वां भाई विशाल बत्रा ने यह खुलासा किया था।

विशाल ने बताया कि कैसे उनके भाई विक्रम ने पाकिस्तान को इस बात का माकूल जवाब दिया था।  वे कहते हैं, ‘विक्रम जब दुश्मनों की ओर बढ़ रहा था, तब उनके रेडियो को पाकिस्तानी सैनिकों में से किसी एक ने इंटरसेप्ट कर लिया था और उन्हें चुनौती देने लगे थे।  पाकिस्तानी सैनिक ने कहा था, ‘अरे शेरशाह, ऊपर मत आओ, वरना तुम्हारा बुरा वक्त आ जाएगा। ’ उस समय विक्रम ने सोचा कि एक पाकिस्तानी मुझे कैसे चुनौती दे सकता है?’

विक्रम ने सच्चे लीडर की तरह चुनौती स्वीकार की।  यह आसान काम नहीं था।  विक्रम ने उस सिपाही को जवाब दिया कि हम अगले एक घंटे में देख लेंगे कि कौन चोटी पर टिकता है।  इस बातचीत के दौरान, पाकिस्तानी सैनिक ने कहा, ‘तुम्हें पता है कि हम तुम्हें हराने जा रहे हैं।  तुम्हें वापस खदेड़ देंगे और हम तुम्हारी सबसे मशहूर बॉलीवुड हीरोइनों में से एक को ले जाएंगे। ’ विशाल आगे बताते हैं, ‘तब विक्रम ने कहा, ‘नहीं’।  फिर उन्होंने दुश्मनों पर जोरदार हमला करके उनके सभी बंकरों को तबाह कर दिया।  चोटी पर तिरंगा फहराने से पहले, विक्रम ने एक हैंड ग्रेनेड बहुत धीरे से फेंका और कहा, ‘आप सभी को माधुरी दीक्षित की ओर से एक प्यार भरा उपहार। ’