जनविश्वास यात्रा में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह बोले- गैर भाजपा सरकारों में साम्प्रदायिक तनाव थी आम घटना

नगर में रविवार शाम पहुंची जनविश्वास यात्रा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकारों ने विकास की नई इबारत लिखी, जबकि विपक्ष की सरकारों में जिलों में साम्प्रदायिक तनाव फैलना और कर्फ्यू लगना आम बात होती थी। अरुण सिंह ने रविवार को जनविश्वास यात्रा में चांदा, लंभुआ, बरौसा व शहर के तिकोनिया पार्क में जनसभा को सम्बोधित किया।

भाजपा नेता अरुण सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी व यूपी की योगी सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है। जबकि पूर्व की सरकारोंं ने के राज में राज्य के लोगों को बस दंगा, कर्फ्यू और साम्प्रदायिक तनाव ही झेलने पड़ते थे।

जनविश्वास यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि योगी के नेतृत्व के पहले सपा के अखिलेश की सरकार थी, इसमें 14-14 लोग आतंकवादी गतिविधियों में पकड़े गए थे। सपा सरकार में अखिलेश बाबू ने उनको छोड़ने का काम किया। कोर्ट ने स्टे कर दिया और बाद में पांच आतंकियों को फांसी की सजा हुई। समाजवादी पार्टी जाति, धर्म व तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भीड़ उत्साह और लोगों का चेहरा पढ़कर कह सकता हूं कि 2022 में फिर हम तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

‘धर्म संसद में भड़काऊ भाषण’ मामले पर बोले सिब्बल, इन ‘अपराधियों’ को लेकर कर दी बड़ी मांग

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा पहले गांवों में बिजली का आना खबर होती थी, लेकिन अब बिजली का जाना खबर बनती है। हर घर नल से पानी देना सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की सरकार अराजक तत्वों और साम्प्रदायिकता फैलाकर दंगे कराने वालों तथा मां-बहनों को अपमानित करने वालों के लिए अनुपयोगी है। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित अपार जनसमूह संदेश दे रहा है कि विपक्ष एकजुट होकर भी भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकता। एक तरफ भाजपा है तो दूसरी ओर बाकी दलों का दलदल है। इस दलदल से बचकर रहना है।