आर्यन खान के फैंस की खुशी के रंग में NCB ने फिर डाला भंग, कहा- सबूत नहीं लेकिन क्लीन चिट देना जल्दबाजी

आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में एनसीबी (NCB) ने एक रिपोर्ट भेजी थी जिसके मुताबिक ये कहा गया कि उनसे किसी भी तरह के ड्रग्स की बरामदगी नहीं की गई और न ही उनका इस मामले में कोई लेन-देन ही हुआ था लेकिन इससे आगे अब इस केस में एक और अहम जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग में आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने की रिपोर्ट पर एसआईटी प्रमुख (SIT Chief) और एनसीबी डीडीजी (ऑपरेशन) संजय सिंह ने कहा है कि, ‘ये कहना जल्दबाजी होगी कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. जांच अभी जारी है, कई बयान दर्ज हुए हैं लेकिन अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं.’

ड्रग्स केस की वजह से शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी. हालांकि, वो अब इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं और सोशल गैदरिंग्स में शामिल हो रहे हैं. हाल ही में उन्हें आईपीएल के एक ऑक्शन में बहन सुहाना खान के साथ देखा गया था. उनके साथ जूही चावला की बेटी भी मौजूद थीं. आपको जरा उस केस के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से आर्यन की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई और काफी दिनों तक वो अपने घर में ही कैद थे.

ड्रग्स पार्टी से हुए थे आर्यन गिरफ्तार

 

दरअसल, मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर एक ड्रग्स पार्टी की जा रही थी और इसी दौरान आर्यन खान को हिरासत में लिया गया. इसके बाद तकरीबन 28 दिनों तक आर्यन को जेल में ही रहना पड़ा. आर्यन की वजह से परेशान उनके पिता और अभिनेता शाह रुख खान ने अपनी फिल्म की सारी शूटिंग्स कैंसिल कर दी थी. इस केस की वजह से आर्यन का फ्यूचर भी बर्बाद हो रहा था. आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू से पहले बड़े फिल्ममेकर्स के मास्टर क्लास अटेंड करने और फिल्ममेकिंग की बारीकियों को सीखने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन ये प्लानिंग धरी की धरी रह गई. इस केस के बाद आर्यन के पासपोर्ट तक जमा करा लिए गए थे क्योंकि ये जमानत शर्तों में से एक थी. हालांकि, इसका सॉल्यूशन शाह रुख खान ने निकाला है. वो कोशिश में हैं कि देश में ही किसी प्रमुख प्रोडक्शन हाउस में काम करके वो अपनी तैयारी करें.

यूक्रेन मुद्दे पर एकजुट दिखे राहुल और वरुण गांधी, एक ही वीडियो शेयर कर सरकार पर उठाए सवाल

पहले से ही तय थी छापेमारी

 

एक बात ये भी है कि आर्यन खान को फंसाए जाने की बात भी एक गवाह विजय पगारे ने बताई थी. उन्होंने 7 नवंबर को अपना बयान दर्ज कराया था जिसमें ये कहा गया था कि, ड्रग्स क्रूज केस में आर्यन खान को फंसाया गया है. एक मराठी चैनल से विजय ने साफ तौर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘छापेमारी पहले से ही तय थी.’ उन्होंने ये भी दावा किया था कि, 2 अक्टूबर को हुई क्रूज पर छापेमारी पूर्व नियोजित थी और आर्यन खान को पैसों के लिए कुछ लोगों के जरिए फंसाया गया था.