भाजपा कार्यसमिति बैठक में प्रदेश महामंत्री बोले सेक्टर प्रभारी करें रात्रि प्रवास

भाजपा लखनऊ महानगर कार्यालय कैसरबाग पर आज महानगर कार्यसमिति की बैठक महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री/ अवध क्षेत्र प्रभारी अमरपाल मौर्या ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी माह में एक बार किसी बूथ कार्यकर्ता के घर रात्रि प्रवास करें एवं प्रतिदिन अपने प्रभार सेक्टर के पांच कार्यकर्ता से टेलीफोनिक संवाद करें। इसके पूर्व अमरपाल मौर्य ने उपस्थित कार्यसमिति सदस्यों का परिचय प्राप्त किया।

बैठक को संबोधित करते हुए अमरपाल मौर्य ने कहा कि पार्टी की योजना के अनुसार उपस्थित सभी लोगों को सेक्टर प्रभारी के रूप में भी पार्टी ने दायित्व प्रदान किया हुआ है और सभी अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने प्रभार सेक्टर में सेक्टर संयोजक के घर जाते हुए व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें व उनके साथ चाय पर संगठनात्मक चर्चा करें। अपने प्रभार सेक्टर में प्रवास करते हुए बूथ समिति के कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों से संपर्क स्थापित करें व यह भी सुनिश्चित किया जाए कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम में बूथ समितियों के साथ हर बूथ पर प्रधानमंत्री के विचारों को सुनें।

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कार्यसमिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ समिति की निरंतर बैठकर करते हुए बूथ इकाई को सक्रिय करें। संगठन की सभी गतिविधियों को पूर्ण रूप से संचालित करते हुए संगठनात्मक कार्यों को गति प्रदान करें। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर निर्माण निमित्त समर्पण राशि के रूप में भी अपना योगदान प्रदान किया।

यह भी पढ़ें: उप्र विधानमंडल का सत्र 18 फरवरी से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत

बैठक का संचालन महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी द्वारा किया गया व महानगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी द्वारा बैठक समापन पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। महामंत्री पुष्कर शुक्ला, रामअवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, आनंद द्विवेदी,टिंकू सोनकर, जया शुक्ला, सौरभ वाल्मीकि,  राकेश सिंह व समस्त महानगर कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहे।