श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत से बीजेपी सांसद को सताने लगा डर, लिखी कमिश्नर को चिट्ठी

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी को लेकर एक तरफ त्यागी समाज रविवार को नोएडा में महापंचायत कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने एक चिट्ठी पुलिस को लिखकर हिंसात्मक गतिविधियों पर आशंका जताई गई है।

गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने कमिश्नर आलोक सिंह को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में एक समाज का जिक्र करते हुए कुछ हिंसात्मक गतिविधि होने की आशंका जताई गई है। सांसद ने इस आशंका के बीच कैलाश अस्पताल और अपने घर पर पुलिस से चिट्ठी में सुरक्षा मांगी है। सांसद ने कहा है कि उनके प्रति दुष्प्रचार किया जा रहा है।

उन्होंने महापंचायत पर कहा कि उनका त्यागी समाज से किसी तरह का कोई द्वेष नहीं है। वो एक परिवार की तरह हैं। सोसाइटी में महिला से अभद्रता के बाद उन्होंने इस घटना के आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की मांग एक जनप्रतिनिधि के रूप में की थी।

सांसद ने इससे पहले कहा था कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली हुआ, जिसमें उनके नाम पर विचार चल रहा था। राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कुछ लोगों ने उन्हें बेवजह विवादों में ला दिया, जिससे उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मुझे नहीं मिल पाए। हालांकि इसके पीछे कौन से लोग हैं, इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है।

JNU में कंडोम से लेकर पांच लोगों को मारने तक, भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा के वे बयान जिनपर मचा बवाल

उधर, नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत शुरू हो गई है। ओमेक्स सोसायटी में हंगामा के छह आरोपी भी वहां मौजूद हैं। इनमें से तीन को मंच पर सम्मान दिया जा रहा है। त्यागी समुदाय के महापंचायत के लिए नोएडा में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

ध्यान रहे कि महिला से अभद्रता के बाद श्रीकांत त्यागी पर पुलिस का शिकंजा कस गया था। उसके बाद से वो फरार था। पुलिस ने उसकी पत्नी मनु त्यागी को पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो योगी सरकार के साथ पुलिस की भी साख पर बट्टा लगने लगा था। उसके बाद श्रीकांत को मेरठ से अरेस्ट किया गया।