कानपुर हिंसा में कट्टरपंथियों की खुली पोल… दंगाइयों ने पुलिस और हिन्दुओं पर छतों से फेंके पेट्रोल बम

कानपुर में इस्लामिक कट्टरपंथियों के विवाद की बजह से पुरे यूपी में इन लोगों की पोल खुलकर सामने आ गई है। यह लोग जितना मर्जी शान्ति का पाठ पढ़ लें लेकिन सचाई यह है कि जब भी इन लोगों को मौका मिलता है तो दंगे करने से पीछे नहीं हटते हैं। शुक्रवार को इन कट्टरपंथियों की पोल आखिर खुल गयी जब कानपूर में प्रधामंत्री और राष्ट्रपति का दौरा था ऐसे में हिंसा करना देश विरोधी है।

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कट्टरपंथियों द्वारा की गई हिंसा के बाद दंगे जैसे हालात पैदा हो गए। दो पक्षों के बीच बाजार बंद कराने को लेकर बवाल हुआ। पुलिस पर दंगाई पथराव कर रहे हैं साथ ही पेट्रोल बम भी फेंक रहे हैं। अब तक 40 लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान में कांग्रेस को झटका देंगे BSP से आए 6 विधायक?

फिलहाल kanpur police ने हालात काबू में होने का दावा किया। शुरुआती पथराव के बाद कानपुर के यतीमखाना चौराहा इलाके की गलियों में दंगाइयों की पहचान करने गई पुलिस पर पथराव होने लगा। पुलिस पर छतों से पथराव हुआ। पुलिस ने भीड़ पर पहले लाठीचार्ज किया।