इमरान खान की विपक्ष को धमकी, अंजाम भुगतने को रहें तैयार

पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने प्रधानमंत्री इमरान खान की विपक्ष को दी गई धमकी को प्रमुखता दी है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर अविश्वास प्रस्ताव नाकाम होता है तो विपक्ष अपना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। विपक्षी दलों का कहना है कि एक दो दिनों में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने अपने सांसदों और विधायकों के विदेश जाने पर रोक लगा दी है।

अखबारों ने गृह मंत्री शेख रशीद के जरिए सरकार का एक प्रस्ताव विपक्षी दलों को दिए जाने की खबरें भी दी हैं। इस प्रस्ताव में सरकार ने कहा है कि वह विपक्षी दलों से समय से पहले चुनाव कराए जाने के लिए बातचीत करने के लिए तैयार है। अखबारों ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के लीडर बिलावल भुट्टो के जरिए अविश्वास प्रस्ताव के कामियाब होने पर संदेह की खबरें भी छापी हैं। अखबारों ने लिखा है कि बिलावल भुट्टो ने कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद नहीं है कि अविश्वास प्रस्ताव कामियाब हो जाएगा।

अखबारों ने यूक्रेन के विदेश मंत्री का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि नाटो गठबंधन रूस के सामने भीगी बिल्ली बना बन गया है। अखबारों ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पश्चिमी देशों की तरफ से लगाई जाने वाली पाबंदियां रूस के खिलाफ ऐलान-ए-जंग है। अखबारों ने रूस के जरिए यूक्रेन पर हमला जारी रखने और 6 लोगों के मारे जाने की खबरें भी दी है। अखबारों ने लिखा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति पोलैंड के सीमा के करीब पहुंच गए हैं।

अखबारों ने जारी वित्तीय वर्ष में 86 प्रतिशत पाकिस्तानियों के रोजगार छिन जाने के खतरे वाली एक रिपोर्ट भी प्रमुखता से छापी है। यह सभी खबरें रोजनामा दुनिया, रोजनामा खबरें, रोजनामा औसाफ, रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा नवाएवक्त और रोजनामा जंग ने अपने पहले पन्ने पर छापी हैं।

रोजनामा पाकिस्तान ने एक खबर दी है जिसमें बताया गया है कि अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के हेड क्वार्टर में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने अपने राइफल से अंधाधुंध फायरिंग करके 5 सुरक्षाकर्मियों को मार डाला है और 12 को जख्मी कर दिया है। हमलावर ने भी बाद में अपने आप को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। अखबार ने बताया है कि इस घटना से हड़कंप मच गया है और सरकार ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

रोजनामा खबरें में छपी एक खबर में बताया गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की मानवाधिकार काउंसिल के हेड क्वार्टर जिनेवा में 49 वां सम्मेलन जारी है। इस मौके पर उत्तर पूर्व भारत के 7 राज्यों असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड आदि ने भारत से अपनी आजादी के लिए कैम्प और बैनर लगाए हैं। अखबार ने बताया है कि इस मौके पर एक प्रदर्शन भी किया गया है। उनका कहना है कि 1951 में होने वाले रेफरेंडम के अनुसार नागालैंड की 99 प्रतिशत आबादी ने भारत से अलग होने के लिए वोट दिया था लेकिन इसके बावजूद भारत ने जबरदस्ती यहां पर कब्जा कर लिया है।

रोजनामा दुनिया ने खबर दी है जिसमें बताया गया है कि जम्मू-कश्मीर में यूथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परिसीमन आयोग की रिपोर्ट को आम लोगों को नहीं दिए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया है। कश्मीर मीडिया सर्विस के अनुसार यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रेस क्लब जम्मू-कश्मीर के बाहर प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर के लोग डीलिमिटेशन कमीशन की रिपोर्ट से खुश नहीं है।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक को केंद्र सरकार पर क्यों आता है बार-बार गुस्सा? जानें क्या बोले गवर्नर…

रोजनामा एक्सप्रेस में खबर दी है जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू मत प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिकता को हवा दी है। अखबार का कहना है कि बीजेपी मुस्लिम विरोधी हिंदुत्व की सियासत के जरिए अपने हिंदू मतों को मजबूत करना चाहती है। यह फार्मूला बार-बार पार्टी के जरिए अजमाया जा रहा है। कश्मीर मीडिया सर्विस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले मुसलमानों के खिलाफ लगातार भड़काऊ और उकसाने वाले बयान दिए जा रहे हैं।