अगर आप भी है पथरी की समस्या से परेशान, तो जल्द ही अपनाए ये घरेलू उपाये

आज की दौड़-भाग भरी जिंदगी में हम अपने खाने-पीने और शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते है और उसका नतीजा ये होता है कि बीमारियां हमारे शरीर में घर करने लगती है। किडनी में पथरी होने की समस्या आज कल आम होती जा रही है, जिसका मुख्य कारण है पानी कम पीना…

किडनी हमारे शरीर से समस्त विषैले तत्वों को बाहर करती है लेकिन कई बार यदि यह प्रक्रिया सही ढंग से नहीं हो पाती है तो किडनी में पथरी हो जाती है। पथरी ज्यादातर उन लोगों को होती है जो बहुत कम मात्रा में पानी पीते हैं। जब नमक और खनिज इकट्ठा होने लगते हैं तो वे थोड़े समय में पथरी बन जाते हैं। किडनी में जैसे ही पथरी का निर्माण होता है ऐसे में मनुष्य को असहनीय पीड़ा होने लगती है। कई बार चिकित्सक इसे ऑपरेशन से निकालने की सलाह देते हैं लेकिन यदि आप ऑपरेशन नहीं कराना चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों को धैर्य के साथ अपनाकर पथरी को खत्म कर सकते हैं।

चौलाई के सेवन से गलती है पथरी

यदि आप चाहते हैं कि किडनी के भीतर जो पत्थर है वो स्वयं ही गल जाए तो इसके लिए आपको करना होगा चौलाई का सेवन। पथरी को गलाने में यह बहुत कारगर है। जैसे ही आपको पथरी के बारे में पता चलता है आप इसका उबला हुआ पानी पीना शुरू कर दें। पथरी तो गलना शुरू होगी ही साथ ही पथरी के होने से उठने वाले दर्द में भी राहत मिलेगी।

बथुआ का पानी उबालकर पियें

सर्दियों में तो बथुआ आसानी से उपलब्ध हो जाता है। यदि आप चाहते हैं कि एक से दो सप्ताह के भीतर आपके शरीर में मौजूद किडनी की पथरी खत्म हो जाए तो प्रतिदिन बथुआ का साग खाएं या फिर आप बथुआ को पानी में उबालकर उसे छानकर उसमें सेंधा नमक मिलाकर भी थोड़ी- थोड़ी मात्रा में तीन से चार बार खा सकते हैं।

जीरे को शक्कर के साथ मिला कर खाये

जीरे को शक्कर के साथ मिलाकर खाने से पथरी शरीर से बाहर निकल जाती है। यह उपाय महिलाओं के लिए बेहद लाभदायक है। जीरे को शक्कर को समान मात्रा में एकसाथ मिलाकर रख लें और दिन में तीन से चार बार इसे ठंडे पानी के साथ लें। ऐसा करने से पथरी पेशाब के माध्यम से बाहर हो जाएगी।

सौंफ का पेस्ट करता है किडनी की सफाई

सौंफ खाने से किडनी की सफाई होती है। यदि आपको किडनी की पथरी हो गई है तो प्रतिदिन चलते- फिरते सौंफ खाएं। सौंफ का एक पेस्ट इस समस्या में बेहद गुणकारी होता है। इस पेस्ट को बनाने के लिए सौंफ, मिश्री और खड़े धनिये को रात को एक लीटर पानी में भिगो दें। अगले दिन शाम को इस मिश्रण को मिक्सर में पीस लें। इस पेस्ट को दिन में तीन बार एक-एक चम्मच करके पानी में डालकर पिएं।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में छाती में कफ जमने की है समस्या, तो इन चीजों का करे सेवन

13 से 14 गिलास पिएं पानी

पथरी गलाने का प्राथमिक उपचार है अधिक से अधिक पानी का सेवन। आप भले ही साथ में कोई भी उपचार क्यों न कर रहे हो लेकिन बहुत जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। यदि आप चिकित्सक के पास भी जाएंगे तो सबसे पहले वे आपको यही कहेंगे कि दिनभर में 13 से 14 गिलास पानी पिएं।