सपा सरकार बनने पर गरीबों को पांच साल तक मिलेगा मुफ्त राशन: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है। पांचवां चरण आते-आते मिजाज गर्म होने के साथ राजनीतिक तपिश भी बढ़ चुकी है। प्रतापगढ़ में गुरुवार को एक चुनावी जनसभा सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में हमने शतक मार लिया है। ये देख दूसरों की हवा निकल गई है।

अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार कुंडा में कुछ अलग ही तरह की हवा दिखाई दे रही है। यह सपा उम्मीदवार की जीत का संकेत है। कुंडा की जनता अपनी आजादी के लिए वोट डालने जा रही है। भाजपा सरकार ने नौजवानों की खुशी छीनने का काम किया है। सपा सरकार बनने पर नौजवानों के लिए नौकरी देने का काम किया जाएगा। सपा सरकार बनने पर बेरोजगारों को नौकरी देने का काम किया जाएगा। 11 लाख खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा। गरीबों को पांच साल तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा। सरसों का तेल एक लीटर, एक किलो दूध का पाउडर, एक लीटर घी और चीनी सरकार देगी।

विकास विरोधी हैं सपा और बसपा : आदित्यनाथ

अखिलेश ने कहा कि उन्होंने सुना है कि कुंडा में जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हो सकता है धमकी भी मिले, हो सकता है कोई डराए, कोई लालच भी दे, कुछ बांटा भी जा सकता है, लेकिन इनके चक्कर में नहीं आना है और सपा के उम्मीदवार को विजयी बनाना है। उन्होंने कुंडा के सपा उम्मीदवार गुलशन यादव और बाबागंज से गिरी पासी को जिताने की अपील की। सपा मुखिया ने कहा कि आपको भरोसा दिलाते हैं कि सपा की सरकार बनने पर किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। अखिलेश यादव यहां से विश्वनाथगंज की जनसभा के लिए रवाना हो गए।