जन समस्याएं नहीं हल की तो इंदिरानगर निवासी करेंगे आंदोलन

लखनऊ। इंदिरा नगर आवासीय महासमिति का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम की सहायक आयुक्त जोन 7 इंदिरा नगर को 11 सूत्री मांग पत्र सौपा और वार्ता की प्रतिनिधिमंडल में देवी चरण त्रिपाठी, सुशील कुमार बच्चा, सुभाष शर्मा, डॉ०आर०पी० सिंह, वी०के० जैन, हरि शंकर वर्मा, महेश वाल्मीकि, अच्छे लाल वर्मा, अभिनव त्रिपाठी आदि शामिल हुए।

वार्ता के दौरान बिंदु वार वार्ता करते हुए महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि मलिन बस्तियों में एंटी लारवा तथा फॉगिंग कराने, तबेले हटवाने जो वेंडिंग जोन-7 से अतिक्रमण हटवाने अरविंडो पार्क का निर्माणाधीन सुलभ शौचालय बनवाने, बरसात में सीवर उफनाने, तकरोही बाजार में सुलभ शौचालय बनवाने, तकरोही बिहार में कैटर्स हटवाने, नाला नालियों पर से अस्थाई अतिक्रमण हटवाने, जर्जर सड़कों को बनवाने आदि बिंदुओं पर सकारात्मक वार्ता हुई सहायक आयुक्त प्रज्ञा सिंह ने समस्याओं को निपटाने के लिए अभियंत्रण विभाग तथा जलकल विभाग को आदेशित किया और उन्होंने कहा कि निरंतर फॉगिंग तथा एंटी लारवा का छिड़काव हो रहा है यदि किसी कॉलोनी में नहीं हो पाया है शिकायत आने पर शीघ्र कराया जाएगा।