मथुरा में नहीं तो क्या लाहौर में बनेगा ‘श्रीकृष्ण मंदिर’ : चौधरी लक्ष्मी नारायण

पूरे प्रदेश में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। वहीं रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने डिप्टी सीएम के बयान का समर्थन करते हुए विपक्षियों पर तीखा हमला किया है। कहाकि अगर मथुरा में मंदिर नहीं बनेगा तो क्या लाहौर में बनेगा, जो लोग मथुरा में नहीं चाहते वह अपना डीएनए टेस्ट कराएं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए ट्वीट ‘अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण का काम जारी है, मथुरा की तैयारी है, के बयान का समर्थन करते हुए रविवार को कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा में पैदा हुए तो यहां मंदिर भी बनना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यहां तो घर-घर में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर है। यहां तो सब कन्हैया और राधा के पुजारी हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केशव प्रसाद भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं, उन्होंने जो बात कही है, उसे तो प्रत्येक व्यक्ति को कहना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, स्वर्वेद महामंदिर में तैयारियों का लिया जायजा

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं चाहता है तो वह खुलकर सामने आए। जो अपने आपको भगवान श्रीकृष्ण के वंशज कहते हैं, अगर वह नहीं चाहते कि भगवान कृष्ण का मंदिर मथुरा में बने तो वह अपना डीएनए टेस्ट कराएं।