‘शाहरुख खान मुझे मिला तो जिंदा जला दूंगा’, अयोध्या के परमहंस आचार्य का धमकी भरा बयान

बॉलीवुड फिल्म ‘पठान’ को लेकर आए दिन नई खबर सामने आती रहती है और कोई ना कोई नया विवाद या फिर नया बयान सामने आ रहा है. पठान फिल्म का गाना बेशरम रंग अब फिल्म पर काफी भारी पड़ात हुआ दिख रहा है. जहां एक तरफ फिल्म में भगवा रंग को लेकर विवाद जारी है वहीं लोग पुराने मुद्दों को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में अब शाहरुख खान की फिल्म पठान पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में फिल्म से बेशर्म रंग गाने को हटाने की मांग को लेकर NHRC में याचिका दी गई थी. वहीं अब फिल्म का विरोध करते हुए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान की चमड़ी उधेड़ने तक की बात कह डाली है.

अयोध्या से जगद्गुरु और तपस्वी छावनी के संत परमहंस आचार्य ने एक बयान देकर हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल पठान फिल्म में भगवा रंग को जमकर बवाल हो रहा जिसका भारी विरोध किया जा रहा है. ऐसे में अब तपस्वी छावनी के संत परमहंस आचार्य ने सपर अपनी राय रखते हुए कहा ‘पठान में भगवा रंग का अपमान किया गया है. एक सोची-समझी रणनीति के तहत लगातार हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है और इसे पैसा कमाने का धंधा बना दिया गया है. यह फिल्म जिहाद है. इसलिए आज मैंने शाहरूख खान का पोस्टर जलाया है.’

यह भी पढ़ें: पहली बार कोर्ट में सुकेश और जैकलीन का हुआ आमना सामना, ED बोला- महाठग ही मास्टरमाइंड

तपस्वी छावनी के संत परमहंस आचार्य यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा ‘जिस दिन शाहरुख खान मिल गया…उसे जिंदा जला दूंगा…और जलाने से पहले उसकी चमड़ी उधेड़ कर उसे दिखाऊंगा कि अगर तुम्हें भगवा से नफरत है तो तुम्हारी धमनियों में बहने वाला रक्त भी तो भगवा है. हमारे बंदे मुंबई में लगे हुए हैं. जिस दिन ये मिला, उसको मैं जिंदा जलाऊंगा. अगर हमसे पहले किसी हिंदू शेर ने जला दिया, तो उसका मुकदमा मैं स्वयं लड़ूंगा. उसके परिवार की आर्थिक मदद मैं करुंगा.’ बता दें इससे पहले हिंदू महासभा ने भी दीपिका की भगवा बिकिनी पर आपत्ति जताई थी. वहीं आरटीआई एक्टीविस्ट दानिश खान ने उसे मुस्लिमों का चिश्ती रंग बताया था.