आरजेडी प्रत्याशी ने किया दावा- बिहार में सरकार बनी तो फिर से बिकेगी शराब

बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान हो चुका है। दूसरा चरण अपने मुहाने पर आकर खड़ा है और तीसरे चरण की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इन्ही तैयारियों के बीच में शराब को लेकर वोट बैंक मजबूत करने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां शराबबंदी कर वोट मजबूत कर रहे हैं…वहीं, आरजेडी प्रत्याशी ने कहा है कि  यदि हमारी सरकार बनी, तो बिहार में फिर से शराब मिलेगी।

आरजेडी प्रत्याशी ने किया दावा

अमरनाथ गामी ने कहा कि गुजरात की तर्ज पर कोटे के आधार पर शराब देने की व्यवस्था की जाएगी। आपको बता दें कि अमरनाथ गामी पहले जदयू में शामिल थे, लेकिन चुनाव के पहले जदयू छोड़कर वे आरजेडी में शामिल हो गए। वे दरभंगा विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी बदलने के साथ उनके ही स्वर भी बदल गए हैं।

कभी शराबबंदी का समर्थन करने वाले अमरनाथ ने आरजेडी में आने पर कहा है कि यदि हमारी सरकार बनी, तो बिहार में फिर से शराब मिलेगी। उन्होंने कहा कि गुजरात की तर्ज पर शराब पीने के शौकीन लोगों को कोटे के आधार पर शराब दी जाएगी। एक ऐसी व्यवस्था के बीच शराब बेचने की इजाजत दी जाएगी, जिससे समाज में शराब का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़े और लोगों को शराब भी आराम से मिल जाए।

यह भी पढ़ें: मुस्लिमों ने पहले पढ़ी मंदिर में नमाज, फिर सोशल मीडिया पर वायरल की तस्वीरें

आरजेडी प्रत्याशी ने आरजेडी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि इस बार जनता चुनाव लड़ रही है, नेता नहीं। रुझान यही है कि नेता पीछे छूट जाता है और जनता आगे चल रही है। जनता कल के बदले आज ही जल्द से जल्द तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने को बेताब है। उन्होंने कहा कि वे वादा तो नहीं, लेकिन दावा जरूर करते हैं कि चुनाव जीतने के बाद शहर की तमाम समस्या के साथ जल जमाव की समस्या को जरूर समाप्त करेंगे।