हैदराबाद: रामनवमी जुलूस के दौरान BJP विधायक ने गाया भड़काऊ गीत, ओवैसी ने की सख्त कार्रवाई की मांग

तेलंगाना में गोशामहल के बीजेपी विधायक राजा सिंह ने रविवार को हैदराबाद में रामनवमी जुलूस में कथित तौर पर एक भड़काऊ गीत गाया है. इस दौरान बीजेपी विधायक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते भी नजर आए. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक ने एक भड़काऊ भाषण भी दिया, जिसमें कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ ‘मथुरा और काशी को साफ करने के लिए बुल्डोजर का इस्तेमाल करेंगे और भारत एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. गाने के बोल में ये भी कहा गया है कि जो भगवान राम का नाम नहीं लेते, उनको देश छोड़ना होगा.

रामनवमी जुलूस के दौरान कथित भड़काऊ गीत गाने का आरोप

हैदराबाद के गोशामहल के बीजेपी विधायक राजा सिंह ने 10 अप्रैल को हैदराबाद में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान कथित तौर पर ये गीत गाया और भाषण भी दिया. राजा सिंह भगवान श्री राम का नाम से ज्यादा मुसलमानों को कोसते हुए नजर आए. उन्होंने अपने भाषण में भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने की बात की. इस गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्विटर पोस्ट को रीट्वीट किया. ओवैसी ने पुलिस से बीजेपी विधायक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.

जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन को योगी सरकार ने दिया एक और बड़ा झटका

बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

हैदराबाद में श्री रामनवमी शोभायात्रा (जुलूस) में बीजेपी विधायक ने कहा कि ‘अयोध्या के बाद अब मथुरा और काशी की योगी बुल्डोजर से सफाई करेंगे और भारत जल्द ही ‘हिंदू राष्ट्र’ बनेगा.’ इसी गाने में राजा सिंह ने आगे कहा कि जो राम का नाम न लें उनको भारत से भगाना है. वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक दूसरे ट्वीट में नाराजगी जताते हुए ये कहा कि कैसे रामनवमी जुलूसों का इस्तेमाल मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण देने के लिए किया जा रहा है.