माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर बनेंगे गरीबों के मकान : सिद्धार्थ नाथ सिंह

भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा की हुई जमीन पर मुख्यमंत्री योगी द्वारा बुलडोजर चलाकर गरीबों की जमीन मुक्त कराई गई। वहां पर अब गरीबों के लिए मकान बनेंगे।

यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 24 दिसम्बर को आने वाली प्रदेश भर में भाजपा द्वारा चल रही जन विश्वास यात्रा रथ विधानसभा शहर पश्चिमी के नकासकोना में प्रवेश एवं संभावित मार्ग का निरीक्षण के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब में कहीं।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि शहर पश्चिमी और प्रयागराज के अंदर समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान आतंक का माहौल था। अतीक अहमद एंड कम्पनी नजूलों की जमीन पर अवैध कब्जा कर वैध करते थे। भूमाफिया अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, आजम खान द्वारा गरीबों की जमीन पर कब्जा कर आतंक का माहौल फैलाते थे। उनके ऊपर मुख्यमंत्री जी ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे की भूमि को खाली कराई और अब उस जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनेंगे। जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा भूमि पूजन कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।

पत्‍नी-बेटी हुए कोरोना सं‍क्रमित, अखिलेश यादव ने चुनावी माहौल के बीच लिया ये फैसला

कैबिनेट मंत्री ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया, साथ ही पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि जन विश्वास यात्रा 24 दिसम्बर को सायं लगभग 7 बजे नकासकोना में प्रवेश करेगी। जहां ढोल नगाड़ा और फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। जगह-जगह गुब्बारे लगे होंगे, पांच जगह एलईडी टीवी लगेगी, जहां पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को दिखाया जाएगा। बीच-बीच में यात्रा का लाइव प्रसारण भी होगा। जगह-जगह फूलों की वर्षा के साथ जनता जनार्दन स्वागत करेगी। स्वागत के लिए जगह जगह तोरणद्वार बनेंगे। यह यात्रा नकासकोना से खुल्दाबाद चौराहा, डॉ बनर्जी चौराहा, करबला चौराहा होते हुए महिला ग्राम पर पहुंचेगी।