आंध्र प्रदेश बस हादसा, Andhra Pradesh Bus Accident, Alluri Sitarama Raju Accident, Chintoor Bus Mishap, Road Accident Andhra, Private Bus Falls into Gorge, चिंतूर सड़क हादसा, आंध्र बस खाई में गिरी, तीर्थयात्री बस हादसा, Andhra Pradesh News, Major Bus Accident India, Chittoor Pilgrims Accident, Bus Accident Latest News, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू न्यूज़

आंध्र प्रदेश में भयावह बस हादसा: खाई में गिरने से 9 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले से बीती रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। चिंतूर इलाके में एक निजी बस तेज मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा।

मिली जानकारी के मुताबिक चित्तूर जिले से 37 यात्रियों का एक समूह तीर्थयात्रा पर निकला था। दर्शन के बाद बस भद्राचलम से अन्नावरम की ओर लौट रही थी। रात के अंधेरे और घुमावदार चिंतुरु–मारेदुमिल्ली घाट रोड पर एक तेज मोड़ को पार करते समय चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। बस पहले सुरक्षा दीवार से टकराई और फिर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे के वक्त अधिकांश यात्री नींद में थे, जिससे हालात और भयावह हो गए।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पहाड़ी इलाका होने और मोबाइल नेटवर्क कमजोर होने के कारण सूचना अधिकारियों तक देर से पहुंची, लेकिन राहत दल ने तुरंत घायलों को बाहर निकालने में तेजी दिखाई। घायल यात्रियों को तुरंत चिंतूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने अब तक 9 शव बरामद किए हैं, जबकि गंभीर घायलों की संख्या देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।