गृहमंत्री ने कहा- फिलहाल परमबीर सिंह का कोई पता नहीं चल रहा है, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर कार्रवाई चांदीवाल आयोग की रिपोर्ट आने के बाद तय की जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि फिलहाल परमबीर सिंह कोई पता नहीं चल रहा है।

गृहमंत्री ने बताया- कर रहे चांदीवाल आयोग की रिपोर्ट का इंतजार

दिलीप वलसे पाटिल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि परमबीर सिंह चांदीवाल आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे हैं। परमबीर सिंह ड्यूटी पर भी नहीं हैं। पुलिस विभाग तथा गृह विभाग के संपर्क में भी नहीं है। इसलिए गृह विभाग चांदीवाल आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। चांदीवाल आयोग की रिपोर्ट आने के बाद परमबीर सिंह पर कार्रवाई तय की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने का टारगेट देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था। इस आरोप की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चांदीवाल आयोग का गठन किया है। आयोग परमबीर सिंह को पांच बार समन जारी कर चुका है, लेकिन वह आयोग के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन को दिया बड़ा झटका, एप के बाद अब खिलौनों पर भी लगाई रोक

इसके बाद राज्य की सीआईडी ने भी परमबीर सिंह को ट्रेस करने की कोशिश की। गृहमंत्री ने बताया कि अब इस मामले में चांदीवाल आयोग की रिपोर्ट के बाद ही गृह विभाग परमबीर सिंह पर कार्रवाई तय करेगा।