गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ वासियों को दी 546 करोड़ की सौगात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ वासियों को 546 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। अमित शाह ने यहां कुल छह परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाली पुरोहित भी रहे।

अमित शाह ने शहर में 294.90 करोड़ की लागत से तैयार इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया। अर्बन पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ वासियों ने नगर निगम में भाजपा को एक बार सेवा करने का मौका दिया है। चंडीगढ़ आधुनिक विश्व के इतिहास में नियोजित शहरों की श्रेणी में सबसे विकसित शहर है। चंडीगढ़ प्रशासन इस बात के लिए बधाई का पात्र है कि उन्होंने बदलाव के साथ चलने का क्रम बनाया है। चंडीगढ़ में एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्र आने वाले दिनों में नागरिक प्रशासन के सारे क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन करने वाला है। इससे नागरिक सुविधाओं की निगरानी होगी और इसको अपग्रेड करने की व्यवस्थाएं भी होंगी।

उन्होंने सीटीयू बस डिपो एवं कार्यशाला (रायपुरकलां) का भी शिलान्यास किया। गृहमंत्री ने 80 करोड़ की लागत से पुलिसकर्मियों के लिए तैयार हुए 336 मकानों का लोकार्पण तथा 70 करोड़ की लागत से बनी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की इमारत का उद्घाटन किया।

गृहमंत्री ने 40 करोड़ की लागत से बनने वाले पुलिस हाउसिंग प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इसके अलावा सेक्टर-39 के वाटर वर्क्स से भाखड़ा नहर का पानी लाने की परियोजना, रायरपुरकलां एवं मक्खनमाजरा में दो स्कूलों के साथ सेक्टर-50 के कॉमर्स कॉलेज में हॉस्टल ब्लॉक का उद्घाटन किया।

हरिद्वार का दिव्य प्रेम सेवा मिशन आज वट वृक्ष बन चुका है : राष्ट्रपति कोविन्द

गृहमंत्री द्वारा शुरू किए गए आईसीसीसी के बाद अब शहर में लगाए गए 2189 कैमरों से निगरानी भी यहीं से होगी। इसके लिए 60 फुट की एक विशेष स्क्रीन यहां लगाई गई है, जिसके जरिए पूरा शहर आंखों के सामने होगा। अब इन कैमरों से चालान की तिथि यातायात पुलिस को तय करनी है।