हिन्दू महासभा ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देशभर टैक्स फ्री करने की मांग

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने वर्ष 1990 में कश्मीरी हिन्दू पण्डितों के साथ हुये अत्याचार और पलायन की सत्य घटना को सामने लाने वाली रिलीज हुयी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने शनिवार को यह बताया कि कश्मीरी हिन्दुओं के साथ हुये अत्याचार को सामने लाने वाले फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम को बधाई। कहा कि देश और दुनिया के सामने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिये सच को सामने रखकर हिन्दू समाज की आंखें खोलने का काम किया है।

श्री त्रिवेदी ने कहा कि इस फिल्म से कश्मीर हुई घटना को न सिर्फ सामने रखने का काम किया है बल्कि हिन्दू समाज को जागृत करने का काम किया है, यदि अभी भी नहीं जागे तो आने वाले समय में भागने के लिये कोई रास्ता नहीं मिलेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के लिये अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं को निर्देषित किया है, ताकि लोगों के जेहन में बैठ सके कि हमारे कश्मीरी हिन्दुओं के साथ क्या-क्या अत्याचार हुआ है।

रूसी हमले के 17 दिन: 25 लाख लोगों ने छोड़ा यूक्रेन, 15 लाख तैयारी में

श्री त्रिवेदी ने कहा कि फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बालीवुड के उन फिल्म निर्देशकों को भी करारा जवाब दिया है जो मनोरंजन के नाम पर सनातन धर्म का मजाक और उसे नीचा दिखाने का काम करते रहे है। वास्तव में बालीवुड में विवेक अग्निहोत्री जैसे फिल्म निर्देशकों का होना बहुत जरूरी है, ताकि देश में कश्मीर की घटना के अलावा तमाम ऐसी कई तथ्यों को पर्दे पर लाने का प्रयास करे, जिसके चलते भारत में सनातन धर्म और हिन्दू समाज को दबाने की कोशिश की गयी है।