छठ पर्व पर लखनऊ होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों की सबसे अधिक मांग

दीपावली के बाद छठ पर्व पर मुम्बई, दिल्ली और अहमदाबाद सहित कई बड़े शहरों से लखनऊ होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों की सबसे अधिक मांग है। फिलहाल छठ पर्व पर गोरखपुर, बलिया और देवरिया के अलावा बिहार के सीवान, दरभंगा सहित कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है।

रेल परिचालन से जुड़े लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दीपावली बाद छठ पर्व पर मुम्बई, दिल्ली और अहमदाबाद सहित कई बड़े शहरों से लखनऊ होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों की सबसे अधिक मांग है। छठ पर्व पर मुम्बई, दिल्ली सहित कई बड़े शहरों से लखनऊ, गोरखपुर, बलिया और देवरिया के अलावा बिहार के सीवान, दरभंगा सहित कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। यात्रियों की सुविधा के लिए कई त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई शहरों से होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में छठ पर्व से पहले और बाद में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

गोमती नगर-जयपुर स्पेशल ट्रेन में लगेंगे अतिरिक्त कोच

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 09716 गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में गोमती नगर से 23 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा।

ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर पूजा-अर्चना के बाद रवाना हुई पवित्र छड़ी यात्रा

इसी तरह से 09715 जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में जयपुर से 22 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक द्वितीय शयनयान श्रेणी का एक कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। इससे दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।