आज 11 अक्टूबर से विश्व प्रसिद्ध् हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट दोपहर 1:30 बजे शुभ मुहूर्त में बंद किए जाएंगे। इस पावन अवसर के साक्षी बनने के लिए लगभग 2,000 से अधिक तीर्थयात्री हेमकुंड पहुंचे हैं। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की तरफ से कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई हैं।
आपको बता दें, चमोली जनपद में बीते दिन मंगलवार को ऊंची चोटियों पर हुई भारी बर्फबारी के बाद आज बुधवार को सुबह से चटक धूप खिली हुई है। हेमकुंड साहिब के साथ ही बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में भी मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, बढ़ती हुई ठंड का भी असर दिखने लगा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine