पंजाब कांग्रेस की कलह मिटाने में जुटे हरीश रावत, सिद्धू-कैप्टन को लेकर दिया बड़ा बयान

पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में जारी आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने पंजाब कांग्रेस में जारी उठापटक के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को क्लीन चिट दी है। हरीश रावत ने यह बयान बुधवार को कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं से बातचीत करने के बाद दिया।

हरीश रावत ने कहा- सिद्धू अलग राजनीतिक परिवेश से आए हैं

हरीश रावत ने कहा कि इस उठापटक में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्धू अलग राजनीतिक परिवेश से आए हैं। ऐसे में उन्हें कांग्रेस का उतना ज्ञान नहीं है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि इस उठापटक के पीछे केवल वही हैं।

पंजाब के नाराज नेताओं से बात करने के बाद हरीश रावत ने कहा कि असंतुष्ट लोगों के जो भी कारण हैं उनका समाधान निकाला जाएगा और आगामी चुनाव में हम सब सामूहिक रूप से काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को दी बड़ी राहत, उद्धव सरकार ने भी किया आश्वस्त

इसके पहले हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक करने के बाद ऐलान किया था कि कांग्रेस मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही अगले वर्ष होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगा। उन्होंने साफ संकेत दिए गए हैं कि नेताओं द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने की जो मांग की जा रही है, वह पूरी नहीं होगी और पार्टी उनकी अगुवाई में ही 2022 का चुनाव लड़ेगी।