कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी को लेकर खुद सामने आकर दिया जवाब

जहां एक तरफ कांग्रेस अपने नेताओं को पार्टी में बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरकीब लगा रही है, वही दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ने के बाद से ही हार्दिक के भारतीय जनता पार्टी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा ये भी जा रहा था कि जल्द ही वो भाजपा का दामन थाम सकते है। वहीं, अब खुद हार्दिक पटेल ने इन कयासों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है।

गुजरात के अहमदाबाद में मीडिया से मुखाबित होते हुए पटेल ने कहा कि, ‘गुजरात में फिर चाहे वो पाटीदार हों या फिर किसी और समुदाय के लोग हों, कांग्रेस में वो मुश्किलों का सामना ही करेंगे।

नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, 34 साल पुराने केस में मिली सजा

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में रहते हुए बड़े नेता आपको बदनाम करने की कोशिश करते हैं और यही उनकी रणनीति है।’ वहीं, भाजपा में शामिल होने की खबरों को लेकर उन्होंने कहा कि न तो वो भाजपा में शामिल हुए हैं और ना ही उन्होंने इसे लेकर अभी तक कोई फैसला लिया है।