सरकार ने एक दिन पहले OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए एक महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किया है। इस निर्देश के अनुसार, अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर कार्यक्रमों में तंबाकू से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन करते समय, स्क्रीन के नीचे एक मुख्य तंबाकू विरोधी संदेश चलाना अनिवार्य होगा। इस नियम के चलते जहां एक ओर लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। इस आलोचना के बीच अब मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता का भी नाम सामने आया है।
हंसल मेहता ने OTT के दिशानिर्देश पर उड़ाया मज़ाक
आपको बता दे, फिल्ममेकर हंसल मेहता ने इस शासनादेश को व्यंगयात्मक तरीके से प्रगतिशील निर्णय बताया है। हंसल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से अपने विचारों को साझा किया है। इस निर्देश पर अपनी राय रखते हुए हंसल ने ट्वीट किया, “हां, तम्बाकू उत्पाद और धूम्रपान से होने वाली मौतों का एकमात्र कारण हमारे शो या फिल्में हैं। उन्होंने आगे कहा लगता है इन टिकर को स्क्रीन पर चलाने से हमारे पास स्वस्थ्य के लोग होंगे जो धूम्रपान नहीं करते हैं। यह बहुत ही प्रभावी और प्रगतिशील निर्णय है।”
व्यंगयात्मक तरीके से हमला किया
आपको बता दे, ‘स्कूप’ और ‘1992’ जैसी वेब सीरीज के निर्माता होने वाले हंसल मेहता के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस ट्वीट पर उन्हें कुछ लोगों की तारीफ मिल रही है। वहीँ एक यूजर ने लिखा है, “अगर यह निर्णय एक व्यक्ति को धूम्रपान करने से रोकता है तो यह अच्छा निर्णय है।” वहीं, दूसरे ने यह भी लिखा कि, “फिल्मों में दिखाए गए सीन की वजह से लोगों को भी प्रभावित किया जा सकता है। इसलिए आजकल के OTT प्लेटफॉर्मों पर जांच करना और नियंत्रण बनाए रखना बहुत ज़रूरी हो गया है। स्व-नियमन को पहले करना चाहिए। आपको बता दे, हंसल मेहता के विचारों पर अब सोशल मीडिया पर भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यह भी पढ़े : महाभारत और रामायण से प्रेरित है फिल्म ‘गदर 2’, डायरेक्टर अनिल शर्मा किया ये खुलासा