11 दिन के खूनी संघर्ष के बाद सामने आया हमास का मास्टरमाइंड, लड़ाकों ने किया शक्ति प्रदर्शन

इजरायल के साथ 11 दिन तक चली लड़ाई के बाद हमास के लड़ाकों ने शनिवार को गाजा सिटी में राइफलें लहराकर शक्ति प्रदर्शन किया और समूह का शीर्ष नेता पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया।  शनिवार पूर्ण रूप से संघर्ष विराम का पहला दिन था।  इस दौरान मिस्र के वार्ताकारों ने संघर्ष विराम को टिकाऊ बनाने के लिए वार्ताएं कीं।  ग्यारह दिन की लड़ाई के दौरान इजरायल ने गाजा में हमास के सैकड़ों ठिकानों को निशाना बनाया।

इजरायल की ओर से हवाई हमए किए गए, तो हमास और अन्य उग्रवादी समूहों ने इजरायल की ओर चार हजार से अधिक रॉकेट दागे।  इस दौरान 250 से अधिक लोगों की मौत हुई, जिनमें ज्यादातर फलस्तीनी थे।  इजरायल और हमास दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।  शनिवार को सेना की वर्दी पहने हमास के सैकड़ों लड़ाकों ने परेड निकाली और लड़ाई के दौरान अपने वरिष्ठ कमांडर बासिम ईसा की मौत पर शोक व्यक्त किया।  गाजा में हमास का शीर्ष नेता येहियेह सिनवार लड़ाई शुरू होने के बाद से पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आया।

सिनवार वही है जिसके घर पर इजरायली सेना ने स्ट्राइक की थी, जिसमें उसका घर तबाह हो गया था।  इजारयली सेना ने खुद सिनवार के घर पर हमला करने की जानकारी दी थी।  सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल हिदाई जिल्बरमैन ने कहा था कि सेना के रेडियो को बताया गया है कि गाजा में हमास के सबसे वरिष्ठ नेता येहियेह सिनवार के घर को निशाना बनाया गया है, जो संभवत: वहां छिपा था।  येहियेह सिनवार का घर गाजा पट्टी के दक्षिण में खान युनूस शहर में स्थित है।  हमास के करीब 20 लड़ाकों के मारे जाने की खबर भी है।

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बंगाल हिंसा के बाद हुआ एक और धमाका, ‘संजीवनी’ बनी काल

पुलिस-प्रदर्शनकारियों में झड़प

इजारयल और हमास के बीच लड़ाई शुरू होने से पहले इजरायली पुलिस और फलस्तीनी प्रदर्शकारियों के बीच झड़प हो गई है।  ये झड़प अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में हुई थी।  जिसके बाद हमास की ओर से इजरायल पर रॉकेट दागे गए।  इजरायल में भी 12 लोगों की मौत हो गई हैं, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं।  हालांकि गाजा के मुकाबले इजरायल को कम नुकसान इसलिए हुआ है क्योंकि उसके एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने बीच हवा में ही हमास के रॉकेट मार गिराए थे, जिसमें11 तारीख को थोड़े समय के लिए हुई खराबी के कारण कुछ रॉकेट रोके नहीं जा सके थे।