पीएम आवास योजना के लाभार्थी से पैसे मांगना पड़ा भारी, ग्राम विकास अधिकारी पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास के रुपये के बाद ग्राम सचिव द्वारा लाभार्थी से रुपये की मांग की शिकायत पीड़िता ने जिलाधिकारी से कर जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

पीएम आवास योजना की लाभार्थी ने जिलाधिकारी से की शिकायत

पीड़िता ने ग्राम विकास अधिकारी पर 30 हजार रूपये मांगने का आरोप लगाते कहा कि न देने पर ग्राम विकास अधिकारी ने धमकी दी है कि किसी मुकदमें में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। पीड़िता ने जिलाधिकारी से शिकायत कर सचिव से बचाने व न्याय की गुहार की है।

बताते चलें कि, बहुआ विकासखण्ड क्षेत्र के पैना खुर्द गांव निवासी चंद्रवती पत्नी धर्मेन्द्र पाल गरीब व अशिक्षित है। करीब छह माह पूर्व उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला जिसकी पहली किस्त 40 हजार व दूसरी किस्त 70 हजार रुपये की मिली। जिसके बाद कलावती बहुत खुश हुई कि चलो अब अपना भी एक घर बन जायेगा।

पीड़ित कलावती ने बताया कि जब हम लोग घर बनवा रहे थे तभी एक दिन ग्राम विकास अधिकारी अनूप सिंह हमारे पास आया और कहा कि तुम्हारा तो प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम ही नहीं। नाम बढ़वाने के लिए 30 हजार रुपये देना होगा। यदि रुपये नहीं दिये तो किसी भी मुकदमें में फंसवा कर जेल भिजवा दूंगा। मेरी बैंक पासबुक भी देखने के लिए मांगा और फिर जबरन ले कर चले गये।

यह भी पढ़ें: जनसंख्या नीति पर यासूब अब्बास ने दिया बड़ा बयान, योगी सरकार को दी ख़ास सलाह

ग्राम विकास अधिकारी अनूप सिंह की धमकी से भयभीत कलावती ने आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से कलक्ट्रेट में आकर शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है और ग्राम सचिव द्वारा दी गयी धमकी से बचाने की मांग की है। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जांच करने और दोषी पाये जाने पर ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।