बालिका विद्यालय में भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन – छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु गणमान्य व्यक्तियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों की स्तंभ प्रतिभाओं या अनेक क्षेत्रों में नेतृत्व कर रहे लोगों से संवाद, साक्षात्कार और सरोकार बनाए रखने हेतु पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों का आयोजन और मेधावी तथा प्रतिभावान छात्राओं को समय-समय पर पुरस्कार और सम्मान देकर उनका हौसला बढ़ाते रहने का निरंतर प्रयास किया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप बालिका विद्यालय की छात्राएं आगे चलकर परिवार, समाज और राष्ट्रीय स्तर पर विकास की मुख्य धारा से जुड़ने और नेतृत्व करने में सक्षम हो पाती हैं।

इसी श्रृंखला में आज भारत विकास परिषद महिला शाखा, चौक, लखनऊ द्वारा विद्यालय में गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक की अध्यक्ष सुश्री कंचन अग्रवाल एवं रेखा दुआ का स्वागत और ऐसे प्रेरक एवं उत्साहवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को सोदाहरण स्पष्ट किया, तदुपरान्त विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा रानी के निर्देशन में कक्षा 11 की आयशा ने गुरु की महत्ता बताते हुए एक गीत प्रस्तुत किया। छात्र अभिनंदन के लिए पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें कक्षा 9 की शिवानी राय ,कक्षा 10 की महिमा, कक्षा 11 की खुशी कुमारी गुप्ता तथा कक्षा 12 की हाफ्शा को सम्मानित किया गया। गुरु वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा की अध्यक्ष सुश्री कंचन अग्रवाल एवं सुश्री रेखा दुआ द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र सहित विद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभी ने- एक दूसरे का सम्मान करने, भारतीय संस्कृति के संरक्षण, स्थानीय रीति-रिवाज को अपनाने, नैतिक मूल्य और सामाजिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों के निर्वाहन तथा स्वयं के साथ-साथ दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनने हेतु, धूम्रपान या किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन न करने अथवा न करने देने के लिए शपथ ली।