पतंजलि से निकले स्नातक विश्व में फैलाएंगे ज्ञान का प्रवाह : स्वामी रामदेव

हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव ‘अभ्युदय’ का आयोजन कुलाधिपति स्वामी रामदेव एवं कुलपति आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर अपने-अपने पाठ्यक्रमों को पूरा कर चुके स्नातकों का समावर्तन संस्कार भी हुआ। अभ्युदय गीत के पश्चात अनेक मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सम्पन्न हुई।

प्रति कुलपति डाॅ. महावीर अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अन्दर की असीमित सम्भावनाओं को जगाकर वैदिक संस्कृति का राजदूत बनकर पूरे विश्व में जाने का मार्गदर्शन दिया।

आचार्य बालकृष्ण ने स्नातकों से आगे बढ़कर समाज की अहर्निश सेवा हेतु आग्रह किया तथा सभी विद्यार्थियों से उनकी योग्यतानुसार प्लेसमेंट की भी बात कही।

कार्यक्रम के पूर्वाह्न सत्र में स्वामी रामदेव ने कहा कि यहां से जो नये स्नातकों का समूह तैयार होकर निकल रहा है वह निश्चित रूप से विश्व में ज्ञान का प्रवाह करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को सिद्धांतों के अनुरूप अपने पुरुषार्थ से नए-नए सृजन करने की प्रेरणा देते हुए उनसे समाज में योग के अनुप्रयोग करने पर बल दिया।

अपने-अपने पाठ्यक्रमों को पूरा कर चुके विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में बिताए गये अविस्मणीय पलों को इस अवसर पर साझा किया।