ममता की कैबिनेट ने खेला बड़ा दांव, राज्यपाल को करनी पड़ेगी TMC सरकार की तारीफ

पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सूबे की सत्तारूढ़ ममता सरकार की टकराव के बीच अब राज्यपाल को न चाह कर भी ममता सरकार की तारीफ़ करना पड़ेगा, इसकी वजह बजट सत्र में राज्यपाल द्वारा पढ़ा जाने वाला अभिभाषण है, जिसे ममता सरकार के मंत्रिमंडल ने तैयार किया है। दरअसल, बजट सत्र में राज्यपाल कैबिनेट द्वारा किया गया भाषण पढ़ते हैं। इसी नियम के तहत बंगाल में राज्यपाल के भाषण को कैबिनेट ने तैयार किया है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल का अभिभाषण नियमानुसार राजभवन में भेजा जा रहा है।

ममता की कैबिनेट ने तैयार किया अभिभाषण

सूत्रों के मुताबिक, भाषण की शुरुआत में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी कर चुकी है। राज्यपाल के अभिभाषण में कहा गया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बेहतर है जिसे खुद राज्यपाल भी नहीं मानते। राज्यपाल पहले भी नियमानुसार सरकार द्वारा भेजे गए भाषण को पढ़ते रहे हैं और इसे संवैधानिक रूप से मानते रहे हैं। राज्यपाल के इस भाषण का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आपातकाल की बरसी पर मोदी ने बताई इंदिरा गांधी की तानाशाही, लोगों से की बड़ी अपील

 हालांकि, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि ममता की कैबिनेट द्वारा तैयार भाषण की सामग्री पर ‘विचार’ किया जाएगा। राजभवन सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल जरूरत के मुताबिक अभिभाषण में संशोधन भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा का बजट सत्र दो जुलाई से शुरू होगा। आठ जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।