राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री को दिलाई शपथ

उत्तर प्रदेश में नयी सरकार का गठन के साथ ही शनिवार को प्रोटेम स्पीकर ने भी शपथ ले ली है। उप्र विधानसभा को नया अध्यक्ष मिलने तक प्रोटेम स्पीकर सभी कार्य करेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के तौर पर पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को शपथ दिलाई है।

प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। नये विधायकों को 28-29 मार्च को शपथ दिलाई जा सकती है। इसके बाद नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। माना जा रहा है कि सतीश महाना अगले विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च को योगी सरकार का शपथ ग्रहण हुआ है। इसमें सतीश महाना को शपथ नहीं दिलाई गयी है। वह योगी सरकार-2 के मंत्रिमण्डल में शामिल नहीं किये गये। आठ बार के विधायक सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

पहली कैबिनेट में सीएम योगी का बड़ा फैसला- फ्री राशन योजना को तीन महीने बढ़ाया

नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ के बाद उनका चुनाव लगभग तय माना जा रहा है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाने के बाद सुरेश खन्ना और जयप्रताप सिंह समेत चार वरिष्ठ विधानसभा के सदस्यों को भी शपथ दिलाई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।