शाहजहांपुर में 482.17 लाख रुपये से बनेगा राजकीय बालिका इण्टर कालेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन ने शाहजहांपुर जनपद में राजकीय बालिका इण्टर कालेज के निर्माण के लिये प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ रूपये की धनराशि जारी करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि में केन्द्र सरकार का अंश 60 लाख रुपये तथा राज्य सरकार का अंश 40 लाख रूपये है। शाहजहांपुर में 482.17 लाख रुपये से बनेगा राजकीय बालिका इण्टर कालेज।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी का बड़ा ऐलान, कहा मऊ में बाढ़ की समस्या का स्थाई हल देंगे

शाहजहांपुर में 482.17 लाख रुपये से बनेगा राजकीय बालिका इण्टर कालेज

बता दें इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग द्वारा धनराशि अवमुक्त करने संबंधी आवश्यक आदेश जारी किये गये हैं। राजकीय बालिका इण्टर कालेज के निर्माण के लिये यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। शाहजहांपुर में 482.17 लाख रुपये से बनेगा राजकीय बालिका इण्टर कालेज।

शासन द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को अनुमोदित लागत से निर्धारित समय में गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। संस्था को यह भी निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्य में पायी गई किसी भी तरह की अनियमित्ता के लिये कार्यदायी संस्था, उससे संबंधित अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी को उत्तरदायी माना जायेगा।

कार्यदायी संस्था से कहा गया है कि वे निर्माण स्थल पर एक बोर्ड लगाएं, जिसपर योजना के स्वीकृत होने की तिथि, पूर्ण होने की तिथि, लागत में वित्त पोषण के स्रोत तथा लक्ष्य प्राप्त करने की तिथि आदि का अंकन किया जाए और निर्माण कार्य निर्विवादित भूमि पर ही किया जाये। भूमि की उपलब्धता जिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। शाहजहांपुर में 482.17 लाख रुपये से बनेगा राजकीय बालिका इण्टर कालेज।

संबंधित कार्यदायी संस्था और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी विवादित स्थल पर कालेज का निर्माण न हो। उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर में 482.17 लाख रूपये की लागत से राजकीय बालिका इण्टर कालेज का निर्माण किया जाना है जिसमें केन्द्र सरकार का अंश 289.302 लाख रुपये तथा राज्यांश 192.868 लाख रुपये की धनराशि अनुमोदित की गई है।