उत्तर प्रदेश के गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र में गोंडा-उतरौला रास्ते पर सोनबरसा मोड़ के पास आज 3 अक्तूबर यानी की मंगलवार को ट्रैक्टर और बाइक की तेज भिड़ंत होने से बाइक सवार 3 युवक मरणासन्न हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय तीनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के भड़वाजोत चमरूपुर के रहने वाले ओमप्रकाश यादव ने बताया कि उनका बेटा आकाश यादव (20) इसी गांव के रहने वाले अपने साथी विवेक यादव (20) और अमरेश यादव (20) के साथ आज मंगलवार सुबह किसी काम से बाइक से गोंडा शहर गया था। शाम तीनों घर लौट रहे थे। वह तीनों कोतवाली देहात क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ के पास पहुंचे थे तभी धानेपुर की तरफ जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में तेज की टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में तीनों की मौत हो गई।
कोतवाली देहात के निरीक्षक अपराध शशिकांत यादव ने बताया कि युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। इस दुर्घटना में सिर में गहरी चोट लगने और अधिक रक्त बह जाने की वजह से तीनों युवकों की मौत हुई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine