सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा अभ्यर्थियों के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में कई पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए 8वीं पास, 10वीं पास और ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. यह भर्तियां इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के खाली पदों को भरने के लिए की जा रही हैं. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आज ही आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर विजिट करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में निकले प्रत्येक पद के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है. ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन के पहले नोटिफिकेशन देखना चाहिए. खास बात यह है कि कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये है जबकि कुछ पदों के लिए 800 रूपये आवेदन शुल्क है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट के कर सकते हैं UPI Payment, घर बैठे होगा बिजली बिल का भुगतान
जरूरी योग्यता
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ स्टेनोग्राफर में डिप्लोमा अथवा सर्टिफ़िकेट होना आवश्यक है. अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड हिंदी में 25 शब्द और अंग्रेजी में 30 शब्द होनी चाहिए.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine