गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोरेन परिवार पर साधा निशाना, कहा- दोनों सीटों पर बहुत जल्द होंगे चुनाव

गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने एक बार फिर सोरेन परिवार पर निशाना साधते हुए ऐसा कुछ कहा जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उपचुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है. दरअसल, दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोड्डा सांसद ने कहा कि बहुत जल्द दुमका और बरहेट में उपचुनाव होंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए, ताकि राजतंत्र को उखाड़ फेंका जा सके.

सांसद निशिकांत दुबे ने दिया बयान

आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में दुमका के व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए दुमका आये सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा चुनाव आयोग का क्या निर्णय आता है, यह तो आने वाले वक्त में पता चलेगा, पर जिस तरह भाजपा ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में चुनाव आयोग गयी है और जो कानून के जानकार हैं, उनसे प्राप्त फीडबैक के आधार पर कह सकते हैं कि हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि दुमका और बरहेट में अक्तूबर या नवंबर में विधानसभा का उपचुनाव हो सकता है.

जम्मू में भी बुराड़ी कांड? एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से मची सनसनी

भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह राज्य सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बना था. उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव होने पर भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी. मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला महामंत्री विवेकानंद राय, किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल आदि मौजूद थे.