लखनऊ कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर जीवा की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंची, गिरफ्तारी से राहत के साथ मांगी सुरक्षा

लखनऊ कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने पति की हत्या के बाद आज सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पायल ने पति के अंतिम संस्कार की रस्मों में शामिल होने की अनुमति और गिरफ्तारी से संरक्षण के लिए अंतरिम राहत की मांग की है।

यूपी सरकार ने कोर्ट से यह कहा

जीवा की पत्नी पायल ने कहा कि पति की तरह मेरी भी हत्या कराई जा सकती है, इसलिए मुझे गिरफ्तार न किया जाए और सुरक्षा दी जाए। पायल ने गिरफ्तारी से राहत की भी मांग की। 

यह भी पढ़ें: मुंबई में लिव इन पार्टनर को बेरहमी से मार डाला, कटर से शव के किए कई टुकड़े, कुकर में पकाया, लेकिन ऐसे खुल गई पोल

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अगर जीवा की पत्नी अंतिम संस्कार में शामिल होती हैं तो उसे कोई आपत्ति नहीं है।