फ्री लैपटॉप से लेकर आरक्षण तक, यूपी में पार्टियों ने अब तक किए ये चुनावी वादे; देखिए पूरी लिस्ट

दिल्ली: UP Elections 2022: देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. शनिवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यूपी समेत 5 राज्यों के चुनावों की तारीखों की ऐलान कर दिया. उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव बेहद रोमांचक होने वाला है. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP), बहुजन समाज पार्टी (BSP) से लेकर कांग्रेस (Congress) और तमाम क्षेत्रीय दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

सभी पार्टियों ने किए कई वादे

सभी राजनीतिक दलों ने यूपी की जनता को लुभाने के लिए कई वादे किए हैं. एक ओर बीजेपी अपने 5 साल के शासन की उपलब्धियां गिनाने में लगी है, तो वहीं विपक्षी पार्टियां  स्कूटी, लैपटॉप से लेकर रोजगार और महिला सुरक्षा देने का वादा कर रही हैं. विधान सभा चुनाव में किस पार्टी ने क्या-क्या वादे किए हैं इस खबर में आपको उनकी लिस्ट बताने जा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के वादे

समाजवादी पार्टी ने विधान सभा चुनाव के लिए जनता से तमाम वादे किए हैं. सपा नेता अखिलेश यादव चुनाव प्रचार के दौरान सरकार पर लगातार निशाना साधते रहे. देखिए सपा ने जनता से क्या वादे किए,

1. 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी.

2. कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

3. 12वीं पास करने वाले युवाओं को लैपटॉप दिया जाएगा, 10वीं पास युवाओं को टैबलेट.

4. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

5. प्रदेश में रिक्त सभी पदों पर भर्ती होगी.

6. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले हर साइकिल सवार के परिवारीजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा.

7. अगर किसी की सांड़ से हमले के चलते जान जाती है तो उसे भी पांच लाख रुपये दिए जाएंगे.

8. गाजीपुर और बलिया से लखनऊ आने वाली सड़क को ठीक किया जाएगा.

9. कानून व्यवस्था मजबूत होगी.

10. एंबुलेंस की सुविधा बढ़ाई जाएगी.

11. गरीब युवाओं के लिए विदेश में पढ़ाई का इंतजाम कराया जाएगा.

कांग्रेस

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें एक तरफ तो कांग्रेस ने महिलाओं को लेकर कई तरह के वादे किए हैं. तो वहीं दूसरी ओर बेटियों की शिक्षा से लेकर महिला सुरक्षा तक सरकार को घेरने की कोशिश भी की गई है.

1. चुनाव में इस बार 40% टिकट महिलाओं को दिया जाएगा.

2. प्रदेश के 20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इनमें आठ लाख महिलाएं होंगी.

3. महिलाओं को मनरेगा में प्राथमिकता मिलेगी.

4. सरकारी पदों पर 40 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति होगी.

5. महिलाओं के लिए 10 आवासीय खेल अकादमी, लड़कियों के लिए इवनिंग स्कूल खोलेंगे.

6. महिलाओं को पूरे प्रदेश में फ्री बस सेवा की सुविधा दी जाएगी.

7.  महिलाओं को सस्ता ऋण, कामकाजी महिलाओं के लिए 25 शहरों में छात्रावास बनाए जाएंगे.

8. आशा कार्यकर्ताओं को 10 हजार मानदेय, सहायता समूह को 4 फीसदी पर ऋण और राशन दुकानों में 50 फीसदी का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा.

9. स्नातक में नामांकित लड़कियों को स्कूटी मिलेगी.

10. महिलाओं को हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे.

11. परिवार में पैदा होने वाली प्रत्येक बालिका के लिए एक एफडी बनवाई जाएगी.

12. पुलिस बल में 25% महिलाओं को नौकरी दी जाएगी.

13. छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा.

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर सीएम चन्नी ने कसा तंज, ‘महामृत्युंजय का पाठ करा देता हूं’

बसपा

मुख्य तौर पर दलितों की पार्टी मानी जानी वाली बहुजन समाज पार्टी चुनाव को लेकर कोई घोषणा पत्र जारी नहीं करती है. पार्टी प्रमुख मायावती ने अभी पिछले महीने ही कहा था कि बसपा घोषणा पत्र जारी करने नहीं बल्कि काम करके दिखाती है.

1. प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े सभी पदों को भरा जाएगा.

2. महिलाओं को राजनीति और सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

3. कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा.

4. सर्व समाज का विकास होगा.