महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी पर हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

बिजनौर। बंथरा के जुनाबगंज स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी द्वारा शनिवार को नेशनल फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इलाके के कटी बगिया में आयोजित इस शिविर में करीब 200 मरीजों की मुफ्त जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।

शिविर में महात्मा गांधी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉ. अर्चित सिंह, डॉ. आस्था मिश्रा और डॉ. सुनील कसौधन द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। जबकि फार्मेसी छात्रों द्वारा कटी बगिया और सराय सहजादी गांव के लोगों को मलेरिया, डेंगू, एड्स, चिकनगुनिया और टीबी जैसी खतरनाक बीमारियों की जानकारी देने के साथ ही उन्हें इससे बचने के उपाय बताए गए। इस मौके पर संस्था के शिक्षक डॉ. रजीउद्दीन खान, मुकेश तिवारी, आनंद कुमार श्रीवास्तव, विकास कुमार चौधरी, जितेंद्र प्रताप सिंह, ऋषभ मौर्य, मो. यूसुफ, श्रेया वर्मा, कीर्ति शुक्ला और अनामिका यादव ने हिस्सा लिया। बाद में प्रबंधक असगर अब्बास नकवी ने निदेशक डॉ. जीशान हुसैन, प्रिंसिपल डॉ. मीना यादव और सभी अध्यापकों व छात्र छात्राओं को उनके प्रयास के लिए बधाई दी।