पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, अंतिम दर्शन को पहुंचे पीएम मोदी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मंगलवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया. सभी लोगों ने देश तथा पंजाब के विकास के लिए उनके अपार योगदान को याद किया. पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके बादल का मंगलवार को चंडीगढ़ के पास मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें नौ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह 95 वर्ष के थे.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर को चंडीगढ़ पहुंचे. चंडीगढ़ स्थिति शिरोमणि अकाली दल के दफ्तर में पूर्व नेता का शव रखा गया है. पीएम मोदी यहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि बादल आजादी के बाद के सबसे बड़े राजनीतिक दिग्गजों में से एक थे. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘हालांकि, सार्वजनिक सेवा में उनका अनुकरणीय करियर काफी हद तक पंजाब तक ही सीमित था, लेकिन देश भर में उनका सम्मान किया जाता था. उनके निधन से एक रिक्तता पैदा हो गयी है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बादल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बादल का निधन पंजाब और देश के लिए बड़ी क्षति है. उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘उन्हें उनके असाधारण नेतृत्व, दूरदृष्टि और लोगों के कल्याण के प्रति अटूट समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा।.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बादल ने न सिर्फ पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किये, बल्कि देश के विकास में भी बहुत योगदान दिया. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दुखी हूं. वह भारतीय राजनीति के एक विशाल व्यक्तित्व और एक उल्लेखनीय राजनेता थे. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास में बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया और महत्वपूर्ण समय के दौरान राज्य को नेतृत्व दिया.’ बादल के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कई दशकों तक उनके साथ निकटता से बातचीत की है और उनसे बहुत कुछ सीखा है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे उनके साथ हुई कई बातचीत याद हैं, जिसमें उनकी बुद्धिमत्ता हमेशा स्पष्ट रूप से झलकती थी. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बादल ने दशकों तक पंजाब की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और किसानों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई उल्लेखनीय योगदान दिए.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शाह ने कहा कि बादल का बेजोड़ राजनीतिक अनुभव सार्वजनिक जीवन में उनके लिए बहुत मददगार रहा और बादल को सुनना हमेशा सुखद रहता था. केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट किया, ‘वरिष्ठ राजनेता श्री प्रकाश सिंह बादल साहब का निधन अत्यंत दुखद है. कई दशकों का उनका राजनीतिक जीवन गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित था. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.’

बिहार में दो दिवसीय राजकीय शोक

बिहार सरकार ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर बुधवार को दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. बिहार सरकार द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, ‘पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर राज्य सरकार ने 26 और 27 अप्रैल को दो दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान पूरे राज्य में सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इन दो दिन में कोई सरकारी समारोह या आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बादल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा था, ‘बादल ने अपने लंबे राजनीतिक करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया. वह सिद्धांतों की राजनीति करने के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में एक अपूरणीय खालीपन उत्पन्न हो गया है.’

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर बुधवार को दुख जताया और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को याद किया. मनमोहन सिंह ने प्रकाश सिंह बादल के पुत्र और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को भेजे गए अपने शोक संदेश में कहा है कि बादल एक दिग्गज नेता थे, जिन्होंने पंजाब की राजनीति में कई दशकों तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें: भारत ने अब तक सूडान से न‍िकाले 500 नागर‍िक, ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत तीसरा जत्‍था रवाना

प्रकाश सिंह बादल ने पंजाब के विकास में अहम योगदान दिया : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शोक व्यक्त किया. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बादल को अदम्य साहस वाला जननेता बताया, जिन्होंने पंजाब के विकास में अहम योगदान दिया. बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन से गहरा दुख पहुंचा है. एक सच्चे जननेता और अदम्य साहस वाले व्यक्ति… उन्होंने अपने राज्य की प्रगति में बहुत योगदान दिया. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं.’

चौटाला परिवार ने जताया शोक

बादल परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले हरियाणा के चौटाला परिवार ने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दुख जताया है. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा, ‘वह हमारे परिवार के मुखिया थे.’ इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला ने कहा, ‘हम उनके निधन से सदमे और गहरे दुख में हैं. पिछले पांच दशकों से सरदार प्रकाश सिंह बादल का हमारे परिवार के साथ एक अटूट रिश्ता रहा.’