ईडी के बाद अब आयकर विभाग के निशाने पर आए पूर्व गृहमंत्री, चला तगड़ा चाबुक

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री एवं राकांपा के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख के मुंबई, पुणे एवं नागपुर स्थित घर, आफिस, शिक्षण संस्थान और होटल पर शुक्रवार को आयकर विभाग की ओर से एकसाथ छापेमारी की गई। हालांकि इस कार्रवाई के बारे में आयकर विभाग की ओर से कोई जानकारी मीडिया के साथ साझा नहीं की गई है।

आयकर विभाग ने पूर्व गृहमंत्री पर कसा शिकंजा

सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने मुंबई में अनिल देशमुख के आवास और आफिस पर छापेमारी की। इसी तरह पुणे में भी उनके आवास एवं आफिस और नागपुर स्थित उनके आवास, आफिस, शिक्षण संस्थान एवं होटल पर छापेमारी की है। आयकर की टीम विभिन्न बैंक अकाउंट और लेन-देन से संबंधित कागजात को खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक आयकर की कार्रवाई जारी थी।

आयकर विभाग ने नागपुर के जीपीओ चौक स्थित देशमुख के आवास और वर्धा रोड स्थित होटल ट्रैवोटेल पर एक साथ छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम जब नागपुर पहुंची तो अनिल देशमुख और उनके दोनों बच्चे घर पर नहीं थे। सिर्फि उनकी पत्नी और कुछ कर्मचारी ही घर पर थे।

यह भी पढ़ें: शिखर सम्मलेन में पीएम मोदी ने उठाया अफगानिस्तान का मुद्दा, कट्टरवाद को बताया समस्या

कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में अनिल देशमुख की प्रॉपर्टीज की जांच के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी की ओर से अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए पांच बार समन भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक वे पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं। इससे पहले ईडी और सीबीआई देशमुख के मुंबई एवं नागपुर स्थित आवासों पर छापेमारी कर चुकी हैं। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी देशमुख के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने का काम कर रही हैं। इसी के तहत आज नागपुर में छापेमारी की गई है।