पूर्व रक्षा मंत्री AK एंटनी बोले- मोदी को हराने के लिए अल्पसंख्यकों का समर्थन काफी नहीं, कांग्रेस को हिंदुओं का समर्थन जरूरी

पूर्व रक्षा मंत्री और सानियर कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए कांग्रेस को बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा. एके एंटनी ने कहा कि मोदी को हराने के लिए कांग्रेस को सिर्फ अल्पसंख्यकों का समर्थन ही काफी नहीं है. मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस को हिंदुओं का समर्थन भी बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत में लोग विभिन्न समुदायों और जातियों से हैं. इसमें हिंदू समुदाय बहुसंख्यक है. हमें मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष में अल्पसंख्यकों के साथ उन्हें इकट्ठा करने में सक्षम होना चाहिए. इसके लिए हम सभी को अधिक सतर्क रहना चाहिए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एके एंटनी ने कहा कि यदि कोई हिंदू दोस्त मंदिर जाता है या माथे पर चंदन का तिलक लगाता है, हमें यह निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए कि वह एक ऐसा व्यक्ति है जिसने नरम हिंदुत्व का समर्थन किया है. इस तरह के रवैये से केवल मोदी शासन को सत्ता बनाए रखने में मदद मिलेगी. बताया जा रहा है कि एके एंटनी ने यह बयान कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के अवसर बुधवार को दिया था.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने 113 बार किया सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, कांग्रेस की चिट्ठी पर CRPF ने दिया जवाब

एके एंटनी के इस बयान पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस के लिए भारत के लोग भारतीय नहीं बल्कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक, हिंदू और मुस्लिम हैं.उन्होंने कहा कि एंटनी का यह बयान दर्शाता है कि राहुल गांधी क्यों मंदिर जाते हैं. बता दें कि कांग्रेस 2014 से ही केंद्र की सत्ता से बाहर है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा अभियान चल रही है.