लखनऊ के बादशाह नगर के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के बादशाह नगर इलाके में शनिवार को एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग लग गई. जिस वक्त आग लगी वहां कई कर्मचारी और अन्य लोग मौजूद थे.

आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर बिर्गेड की टीम पहुंची, लेकिन काम्प्लेक्स में इमरजेंसी एग्जिट न होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कॉम्प्लेक्स की पहली मंज़िल पर बने लाईट के गोदाम में आग लगी थी. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ बनेगी देश की पहली AI सिटी, ग्रीन एनर्जी हब बनाने का प्लान तैयार

शुरुआत में धुंए की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कॉम्प्लेक्स में एग्जिट गेट न होने की वजह से भी रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हुई.बताया जा रहा है कि इस कॉम्प्लेक्स में कई प्राइवेट बैंक के ऑफिस भी हैं.