कुंडा सीट के सपा प्रत्याशी और 35 अज्ञात पर एफआईआर

कुंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव और 35 अज्ञात के विरुद्ध कुंडा कोतवाली में विभिन्न धाराओं में सोमवार को एफआईआर दर्ज की गयी।

पहाड़पुर साहिबापुर निवासी विजय प्रताप सिंह ने गुलशन यादव और 35 अज्ञात पर मारपीट एवं घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने यह कार्यवाही की। इसके पहले, रविवार रात को राजा भैया समेत अन्य लोगों के खिलाफ गुलशन यादव के एजेंट की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी।

मुस्लिमों पर विवादित बयान देना भाजपा विधायक को पड़ा भारी, भुगतना पड़ गया खामियाजा

पीड़ित विजय प्रताप सिंह ने गुलशन यादव पर आरोप लगाया था कि 27 फरवरी को मतदान के दिन करीब 10:45 बजे पूर्वाह्न वे अपने घर के बरामदे में बैठे थे, तभी गुलशन यादव अपने 30 से 35 साथियों के साथ आकर बरामदे में घुसकर अपने पक्ष में मतदान न करने का कारण पूछा तो हमने बताया कि गांव की जनता और हम लोग भी स्वतंत्र हैं। अपने मन से मतदान करेंगे। इस बात से नाराज होकर लाठी-डंडे से लैस उनके समर्थकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर में तोड़फोड़ की। घर में लगी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को भी तोड़ डाला। फोटो की फ्रेम में लगे पीतल और दीपक का सामान अपने साथ उठा ले गए। काफी शोर-शराबा होने पर गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए, जिससे मेरी जान बच सकी। कुंडा कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।