योगी सरकार के ‘मिशन शक्ति’ पर उठी उंगलियां, आप के छात्र संगठन ने लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में 9वीं की छात्रा को बंधक बनाकर पांच दिन तक रेप की घटना पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के छात्र संगठन एवं महिला बैंक की ओर से बुधवार को इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए योगी सरकार को जोरदार हमला बोला गया।

योगी सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि बेशर्म योगी आदित्यनाथ सरकार सत्ता में बैठकर सिर्फ और सिर्फ ‘मिशन शक्ति’, एंटी रोमियो, ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसे नारो और कागजी योजनाओं से जनता को मूर्ख बना रही है। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के नाम पर सरकार महज दिखावा कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आएदिन छात्राओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है। न्याय की कोई उम्मीद न होने पर छात्राएं आत्महत्या करने को मजबूर हैं। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली है योगी सरकार में असुरक्षित बेटियां स्कूल जाने में भी डर रही हैं।

उधर, इसी मामले पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार सत्ता में बैठ कर प्रदेश की महिला और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उलटे यह सरकार मिशन शक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे नारों और कागजी योजनाओं से उत्तर प्रदेश की महिलाओं व बच्चियों को चिढ़ाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर रोज महिलाओं व बच्चियों के अस्मिता के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बिधनू की घटना इसका ताजा उदाहरण है। उतर प्रदेश की सरकार से अब न्याय की कोई उम्मीद नहीं है, जिससे बच्चियां आत्महत्या को मजबूर हैं। बदायूं में 50 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप करके हत्या कर दी गई। हाथरस कांड ने पूरे देश को दहला दिया।कानपुर में कई बच्चियों के साथ बलात्कार करके उनकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें: आप नेता ने की केजरीवाल मॉडल की तारीफ़, योगी सरकार पर बोला जमकर हमला

महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ गोरखपुर में भी कई बच्चियों के साथ जघन्य अपराध हुए। कमोबेश प्रदेश के हर जिले में ऐसे ही हालात हैं। ऐसे में आदित्यनाथ जी की सरकार में उत्तर प्रदेश की महिलाएं व बच्चियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रदेश की राज्यपाल खुद महिला हैं। उन्हें इन घटनाओं का संज्ञान लेकर ऐसी निकम्मी व अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।