वित्त मंत्री ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब, राहुल गांधी को बताया हम दो, हमारे दो का अर्थ

संसद में जारी बजट सत्र के दौरान मोदी सरकार और विपक्ष के बीच जमकर वाकयुद्ध देखे को मिल रहा है। एक तरफ जहां मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बजट 2021 पर आरोप मढ़ते मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है। वहीं, बीजेपी सांसद कांग्रेस के सभी वार पर जमकर पलटवार कर रहे हैं। इसी क्रम में इस बार मोर्चा संभालते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल गांधी ने मोदी सरकार को हम दो, हमारे दो की सरकार करार दिया था।

वित्त मंत्री ने कांग्रेस को याद दिलाया दामाद

दरअसल, लोकसभा में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष के इस सभी हमलों पर पलटवार किया, जिसमें विपक्ष ने बजट-2021 पर उंगली उठाई थी। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया। निर्मला सीतारमण ने अपने इस पलटवार को में कई मौकों पर कांग्रेस के दामाद का भी जिक्र किया।  

वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत गरीबों, रेहड़ी-पटरी वाले विक्रेताओं को 10,000 रुपये की आर्थिक मदद एक साल के लिए दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग हम पर क्रोनी के लिए काम करने का आरोप लगाते हैं उन्हें समझना चाहिए कि हमारे क्रोनी आम जनता है। जिन्हें पीएम आवास योजना के तहत घर मिला है, जिन्हें शौचालय मिला है क्या ये क्रोनी हैं? हमारी योजनाएं दामाद के लिए नहीं, गरीब, मजदूर, रेहड़ी-पटरी पर काम करने वालों के लिए है।

बिना किसी का नाम लिए वित्त मंत्री ने कहा कि कभी एक वक्त था जहां कुछ राज्यों में सरकार थी, वहां दामाद को जमीन मिला करती थी, जैसे राजस्थान, हरियाणा। मैं इसकी डिटेल्स दे सकती हूं। उन्होंने कहा कि हम दामाद के लिए काम नहीं करते हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा था कि केंद्र का बजट उनके दो तीन पूंजीपति मित्रों के लिए है। 

वित्त मंत्री ने विपक्ष खासकर कांग्रेस की ओर से धनकुबेरों को मदद पहुंचाने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हमारे लिए जनता ही सर्वोपरि है। उन्होंने आरोप लगाया कि असल में धन कुबेर कांग्रेस पार्टी में छुपे हुए हैं जिन्हें पोर्ट तक निर्माण का कार्य दिया जाता रहा। वह अपने समय में कोई खुला टेंडर जारी नहीं करते थे। सीतारमण ने कहा कि असल में ‘हम दो-हमारे दो’ का अर्थ यह है कि दो लोग पार्टी चलाएंगे और दो लोग बेटी और दामाद उसका लाभ उठाएंगे।

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं की मौत की वजह अब सलाखों के पीछे, चलाता था दहशत की फैक्ट्री

कांग्रेस पर हमला करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि शशि थरूर यहां पर मौजूद हैं। केरल में जब उनकी पार्टी की सरकार थी तो इन लोगों ने एक क्रोनी को यहां बुलाया था। न कोई टेंडर।।।न कुछ और ये लोग हमें क्रोनी कैपिटलिस्ट कहते हैं? ऐसा इसलिए है क्योंकि केरल में कोई दामाद नहीं रहता है, दामाद यहां रहता है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारे क्रोनी आम जनता है, जिन्हें सरकारी आवास मिलता है, स्वनिधि योजना का फायदा मिलता है। ये हमारे क्रोनी हैं।