पंकज त्रिपाठी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘OMG 2‘ ने दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना ली है। इस फिल्म को लोग थिएटर में जाकर देख रहे हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है जिसने अबतक बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
बता दे, फिल्म ‘गदर 2’ की तुलना में फिल्म ‘OMG 2’ के आंकड़े कम हो सकते हैं, लेकिन इस साल की रिलीज़ हुई फिल्मों के अनुसार ‘OMG 2’ ने बेह्तरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले इसमें सीबीएफसी ने 27 कट्स लगाए हैं, जिसके कारण इस फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया। इस वजह से ‘OMG 2’ को टीनएज बच्चे नहीं देख सकते। बता दे, अब मेकर्स की तरफ से यह खबर सामने आयी है कि इस फिल्म को OTT प्लेटफार्म पर बिना किसी कट्स के रिलीज किया जाएगा।
कट्स के साथ रिलीज़ होने वाली फिल्म
आपको बता दे, इस फिल्म के निर्देशक अमित राय की इच्छा थी कि सभी लोग उनकी फिल्म ‘OMG 2’ को सिनेमाघरों में देखें, लेकिन सीने सेंसर बोर्ड के कुछ संशोधनों के कारण ‘A’ सर्टिफिकेट दिया। इस फिल्म को मंजूरी मिलने के बाद उनकी यह इच्छा अधूरी रह गई। अमित राय ने एक इंटरव्यू में कहा, “हमारा दिल टूट गया क्योंकि हमने हर किसी के लिए यह फिल्म बनाई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हमने सीने सेंसर बोर्ड से अनुरोध किया कि वे फिल्म को ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट दें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
अश्लीलता के बिना फिल्म का प्रसारण
अमित राय ने आगे कहा कि, “हमें खुशी है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। हमारा मिशन था कि हम दर्शकों के मन मुताबिक फिल्म बना सके और आज हमारे प्रयासों को लोगों ने खूब प्यार दिया है। हमने इस फिल्म की कहानी को इस तरीके से प्रस्तुत किया है जिससे इस फिल्म में अश्लीलता का कोई ज़िक्र ना हो पाए।
बिना कट्स के रिलीज होगी फिल्म
अगले प्रश्न में, अमित राय से पूछा गया कि क्या ‘OMG 2’ को बिना किसी कट्स के OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ कराया जाएगा? उन्होंने इसका स्पष्ट उत्तर देते हुए कहा, “हमने तय किया है कि हम इस फिल्म को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ करेंगे। यह वह फिल्म है जिसे सीने सेंसर कभी नहीं चाहता था कि लोग देखें, लेकिन जनता ने इसे देखा और बहुत पसंद भी किया। बता दे, फिल्म ‘OMG 2’ के निर्माताओं ने बिना किसी कट्स के OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ करने का एलान किया है। इससे दर्शकों को फिल्म का पूरा मूल संस्करण देखने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़े : चंद्रयान-3 : ISRO ने प्रज्ञान रोवर को लेकर साझा की ये नई जानकारी, चांद्रयान-3 अब चांद पर क्या काम करेगा ?