कोरोना के खिलाफ फिक्की के बढाया कदम, बांटे 5 हजार फेस मास्क

मंडलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार को आज देश के प्रतिष्ठित इंडस्ट्री चेंबर फिक्की ने कोरोना वॉरियर्स को वितरण के लिए पाँच हज़ार फेस मॉस्क व इतने ही क्रैक्स नमकीन के पैकेट भेंट किए। सीएसआर-कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कोरोना वॉरियर्स के लिए सामाजिक अभियान की अपनी श्र्रंखला  में फिक्की का यह दूसरा कार्यक्रम था।

इससे पूर्व फिक्की ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को अस्पतालों में कोरोना वॉरियर्स को वितरण के लिए 9000 पीपीई किट भेंट की थी। साथ ही कानपुर शहर में भी फ़ेस मास्क व फ़ूड पैकेट का वितरण उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार के माध्यम से किया गया था।

यह भी पढ़ें: तलाक के मामले में हाईकोर्ट का आदेश, डीएनए से पता चल जाएगा पत्नी बेवफा है या नहीं

सदस्य कंपनी डीएफएम फूड के सौजन्य से आयोजित आज इस कार्यक्रम में यह सभी सामान लखनऊ स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पर मंडलायुक्त रंजन कुमार की उपस्थिति में प्रशासन के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया। कार्यक्रम में फिक्की के अमित गुप्ता, मनीष खेमका, नवजोत सिंह व डीएफएम फूड के प्रतिनिधि समेत मंडलायुक्त कार्यालय के संजीव श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद थे।