अफगानिस्तान के इस इलाके पर कब्ज़ा करते ही खुली तालिबान की किस्मत, हाथ लगा बड़ा खजाना

अफगानिस्तान में आतंक का पर्याय बन चुके कट्टरपंथी संगठन तालिबान को पाकिस्तान से लगी सीमा पर कब्जा करते हुए बड़ा खजाना हाथ लगा है। दरअसल, तलिबान के हाथ पाकिस्तान के तीन अरब रुपये का खजाना लगा है। यह पैसा अफगान की सेना छोड़कर भाग गई थी, जो अब तालिबानी आतंकियों के कब्जे में है।

अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक इलाके पर पाकिस्तान का कब्ज़ा

मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि अफगान तालिबान ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। बयान में तालिबान ने बताया कि कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में अफगान बलों की चौकियों से करीब 3 अरब पाकिस्तानी मुद्रा मिली है। इन चौकियों पर अफगान सुरक्षा बलों का नियंत्रण नहीं रहा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान जारी कर कहा कि मुजाहिद्दीन (तालिबान) ने कंधार में महत्वपूर्ण सीमावर्ती कस्बे वेश पर कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही स्पिन बोल्डक और चमन और कंधार के बीच की महत्वपूर्ण सड़क मुजाहिद्दीन के नियंत्रण में आ गई है। हालांकि, अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह घटनाक्रम की जांच कर रहा है।